पीवी सिंधु ने चीन की सुन यू को हराकर चाइना ओपन खिताब अपने नाम किया

सिंधु ने चीन की सुन यू को हरा कर चाइना ओपन का खिताब अपने नाम किया।

सिंधु ने चीन की सुन यू को हरा कर चाइना ओपन का खिताब अपने नाम किया।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
पीवी सिंधु ने चीन की सुन यू को हराकर चाइना ओपन खिताब अपने नाम किया

पीवी सिंधू ने चाइना ओपन का खिताब जीता (Photo Source- Getty Images)

साल 2016 रियो ओलंपिक्स में भारत को मेडल दिलाने वाली पीवी सिंधु ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। सिंधु ने चीन की सुन यू को हरा कर चाइना ओपन का खिताब अपने नाम किया। शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंधु ने सुन यू को 21-11, 17-21 और 21-11 के स्कोर से मात दी।

Advertisment

रियो ओलंपिक के बाद सिंधु की ये पहली बड़ी जीत है। इससे पहले सेमीफाइनल में साउथ कोरिया सुंग जी ह्यूं को 11-21, 23-21 और 21-19 से हराया था।
पीवी सिंधु लगातार तीसरी साल इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं जिसमें से 2 बार उन्होंने जीत दर्ज की है।

साइना नेहवाल के बाद पीवी सिंधु दूसरी भारतीय महिला हैं जिन्होंने चाइना ओपन का खिताब अपने नाम किया है।

 

badminton PV Sindhu China Open Sun Yu
      
Advertisment