New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/28/64-77-71-saina11_5_5.jpg)
साइना नेहवाल (फाइल फोटो)
अपनी पुरानी चिर प्रतिद्वंद्वी जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ एक बार फिर भारतीय दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को हार का सामना करना पड़ा है।
Advertisment
इस हार के कारण वर्ल्ड नम्बर-10 सायना गुरुवार को यहां जारी मलेशिया ओपन टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।
सायना को महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नम्बर-2 यामागुची ने 36 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-15, 21-13 से मात दी।
सायना के बाहर होने कारण अब रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु इस टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में एकमात्र भारतीय चुनौती पेश करने वाली खिलाड़ी रह गई हैं।
और पढ़ेंः FIFA World Cup 2018: अंतिम मैच में जापान से जीत दर्ज करना चाहेगा पोलैंड
Source : IANS