/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/26/36-SainaNehwal-5-33-5-61.jpg)
फाइल फोटो: सायना नेहवाल
लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता भारत की सायना नेहवाल ने अपने विजय क्रम को जारी रखते हुए शनिवार को यहां इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. वर्ल्ड नम्बर-9 सायना ने महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में चीन की ही बिंग जियाओ को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में 18-21, 21-12, 21-18 मात दी. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 58 मिनट तक चला. सायना ने क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे गेमों में 21-7, 21-18 से पराजित किया था.
इसे पढ़ें: IND vs NZ: जीत के बाद विराट कोहली ने शेयर की ऐसी तस्वीर, पूरे देश का जीत लिया दिल
महिला वर्ग में भारत की पीवी सिंधु को भी श्रीकांत की तरह क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. सिंधु को एक बार फिर स्पेन की कैरोलिना मॉरिन से हारना पड़ा. रियो ओलिंपिक के फाइनल में मॉरिन से हारकर स्वर्ण गंवाने वाली सिंधु को टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा.सिंधु को 21-11, 21-12 से मात देते हुए उनके खिलाफ आठवीं जीत हासिल की. यह मैच सिर्फ 37 मिनट तक ही चला और सिंधु ने आसानी से मॉरिन के आगे समर्पण कर दिया
Source : News Nation Bureau