New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/14/Srikanth-66_5-66.jpg)
किदांबी श्रीकांत (फाइल फोटो)
भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की ओर से गुरुवार को जारी एकल रैंकिग में अपने-अपने स्थान पर कायम हैं. श्रीकांत पुरुषों के एकल रैंकिग में 63835 अंकों के साथ आठवें नंबर पर बने हुए हैं. डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन शीर्ष पर हैं.
Advertisment
महिला एकल में एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता सिंधु 85414 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कायम हैं.
एशियाई खेलों के फाइनल में सिंधु को हराने वाली ताइवान की ताइ जू यिंग 98317 अंकों की बदौलत महिला एकल रैंकिंग में शीर्ष पर हैं.
और पढेंः Badminton: जापान ओपन में उलटफेर का शिकार हुईं पीवी सिंधु, चीन की गाओ फांगजी ने दी मात
सायना नेहवाल 58014 अंकों के मदद से 10वें नंबर पर हैं.
Source : IANS