बैडमिंटन रैंकिंग: श्रीकांत, सिंधु अपने-अपने स्थान पर, डेनमार्क के विक्टर शीर्ष पर कायम

भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की ओर से गुरुवार को जारी एकल रैंकिग में अपने-अपने स्थान पर कायम हैं.

भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की ओर से गुरुवार को जारी एकल रैंकिग में अपने-अपने स्थान पर कायम हैं.

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
बैडमिंटन रैंकिंग: श्रीकांत, सिंधु अपने-अपने स्थान पर, डेनमार्क के विक्टर शीर्ष पर कायम

किदांबी श्रीकांत (फाइल फोटो)

भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की ओर से गुरुवार को जारी एकल रैंकिग में अपने-अपने स्थान पर कायम हैं. श्रीकांत पुरुषों के एकल रैंकिग में 63835 अंकों के साथ आठवें नंबर पर बने हुए हैं. डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन शीर्ष पर हैं.

Advertisment

महिला एकल में एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता सिंधु 85414 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कायम हैं.

एशियाई खेलों के फाइनल में सिंधु को हराने वाली ताइवान की ताइ जू यिंग 98317 अंकों की बदौलत महिला एकल रैंकिंग में शीर्ष पर हैं.

और पढेंः Badminton: जापान ओपन में उलटफेर का शिकार हुईं पीवी सिंधु, चीन की गाओ फांगजी ने दी मात

सायना नेहवाल 58014 अंकों के मदद से 10वें नंबर पर हैं.

Source : IANS

Denmark PV Sindhu Kidambi Srikant Badminton Ranking pv sindhu on 8th position
Advertisment