बैडमिंटन रैंकिंग: बी. साई प्रणीत करियर के सर्वश्रेष्ठ 11वें स्थान पर, किदांबी श्रीकांत को नुकसान

प्रणीत के अलावा किदांबी श्रीकांत को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वे अब खिसक कर दसवें नंबर पर आ गए हैं.

प्रणीत के अलावा किदांबी श्रीकांत को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वे अब खिसक कर दसवें नंबर पर आ गए हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
b sai praneeth

बी. साई प्रणीत( Photo Credit : https://twitter.com/ESPNIndia)

विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणीत मंगलवार को जारी किए गए बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 11वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें- ISL 6: जमशेदपुर एफसी ने ओडिशा एफसी को 2-1 से हराया

Advertisment

प्रणीत के अलावा किदांबी श्रीकांत को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वे अब खिसक कर दसवें नंबर पर आ गए हैं. महिलाओं की कैटेगरी में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पीवी सिंधु छठे स्थान पर बरकरार हैं.

ये भी पढ़ें- रविचंद्रन अश्विन के लिए सम्मान की बात, इस क्रिकेट क्लब ने जमकर की तारीफ

इनके अलावा लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह नौवें नंबर पर लुढ़क गई हैं. पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल में कोई भी भारतीय जोड़ी शीर्ष-10 में नहीं हैं.

Source : आईएएनएस

Sports News Saina Nehwal B Sai Praneeth Kidambi Srikanth World Badminton Ranking PV Sindhu Badminton Ranking Badminton News
Advertisment