बैडमिंटन: हॉन्ग कॉन्ग ओपन के फाइनल में ताइवान की खिलाड़ी से हारीं पीवी सिंधु

सिंधु हॉन्ग कॉन्ग की चेउंग नगान को हराकर फाइनल में पहुंची थीं। वहीं, ताइ ने सेमीफाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन का मात दी थी।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
बैडमिंटन: हॉन्ग कॉन्ग ओपन के फाइनल में ताइवान की खिलाड़ी से हारीं पीवी सिंधु

हॉन्ग कॉन्ग ओपन में हारीं सिंधु (Getty Image)

रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वालीं और दुनिया की नंबर नौ खिलाड़ी पीवी सिंधु को हॉन्ग कॉन्ग सुपर सीरीज के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें विश्व की नंबर तीन खिलाड़ी ताइवान की ताइ त्जू यिंग ने 46 मिनट में 21-15, 21-17 से हराया।

Advertisment

सिंधु हॉन्ग कॉन्ग की चेउंग नगान को हराकर फाइनल में पहुंची थीं। वहीं, ताइ ने सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी स्पेन की कैरोलिना मारिन का मात दी थी। साइना नेहवाल को इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में चेउंग से हारकर बाहर होना पड़ा था। इसके बाद सारी उम्मीदें सिंधु पर टिकी थीं।

बताते चलें कि पिछले ही हफ्ते सिंधु चीन सुपर सीरीज का खिताब जीतने में सफल रही थीं।

Hong Kong Open badminton PV Sindhu
      
Advertisment