/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/02/badminton-player-55.jpg)
Death Badminton Court ( Photo Credit : Social Media)
Death On Badminton Court : खेल हर किसी को जोड़ता है, लेकिन कई बार खेल के दौरान लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला इंडोनेशिया से सामने आ रहा है, जिसमें बैडमिंटन की एक जूनियर चैंपियनशिप के दौरान बच्चे की जान चली गई. इसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि बच्चा खेलते-खेलते ही गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है. इस मामले पर यूजर्स कई तरह के सवाल उठाते दिख रहे हैं.
बैडमिंटन कोर्ट पर हुई मौत
इंडोनेशिया में खेली जा रही जूनियर चैंपियनशिप से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सभी को सख्ते में डाल दिया है. एशिया जूनियर चैंपियनशिप के दौरान चीन और जापान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एक बच्चे की मौत हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर ऐसे अचानक कैसे हो गया...
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि बैडमिंटन के कोर्ट पर 2 खिलाड़ी खेल रहे हैं, तभी रेड जर्सी वाला खिलाड़ी, जिसका नाम झांग झिजी बताया जा रहा है, वह अचानक जमीन पर गिर जाता है. उसे तड़पता देख आस-पास के लोग दौड़कर आते हैं. उसकी हालत देखकर आनन-फानन में एंबुलेंस को बुलाया जाता है और उन्हें हॉस्पिटल ले जाया जाता है. मगर, डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं पाते और उसकी मौत हो जाती है.
दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
बैडमिंटन एशिया और इंडोनेशिया की बैडमिंटन एसोसिएशन ने जारी एक संयुक्त बयान में कहा है कि, "चीन के सिंगल प्लेयर झांग झिजी रविवार शाम को मैच के दौरान कोर्ट पर गिर पड़े. उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां कल रात 11:20 बजे उनकी मौत हो गई. टूर्नामेंट के डॉक्टर और मेडिकल टीम ने उनका इलाज किया. उन्हें 2 मिनट से भी कम समय में एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया था. बैडमिंटन जगत ने एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी को खो दिया है. PBSI के एक प्रवक्ता ब्रोटो हैप्पी ने बताया है कि मेडिकल चेक अप में पाया गया कि झांग को दिल का दौरा पड़ा था."
ये भी पढ़ें : कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर... जानें किस क्रिकेटर की WIFE है सबसे ज्यादा एजुकेटेड
Source : Sports Desk