New Update
स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पी वी सिंधु को आज आंध्र प्रदेश सरकार ने ग्रुप ए सेवा के पद डिप्टी कलेक्टर पर नियुक्त किया। गुरुवार को हैदराबाद में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू से सिंधु को यह ऑफर लेटर प्रदान किया।
Advertisment
इसके बारे मुख्यमंत्री ने नायडू ने ट्वीट भी किया। ट्वीट में उन्होंने कहा, 'सिंधु देश के लिए और भी सफलताएं हासिल करेंगी।'
इसके जवाब सिंधु ने ट्वीट कर इस सम्मान के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि भविष्य में और भी सफलताएं हासिल करने के लिए वह कड़ी मेहनत करेंगी।
Issued an appointment order to @Pvsindhu1 for the post of Group-1 officer. Hopeful that she'll bring more laurels to the country. pic.twitter.com/7xAqv0j5zf
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) July 27, 2017