बैडमिंटन: इंडोनेशिया मास्टर्स के पहले ही दौर में हारे किदांबी श्रीकांत

इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने यह मैच 18-21, 21-12, 21-14 से जीता, जिसके लिए उन्हें एक घंटे तीन मिनट पसीना बहाना पड़ा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
बैडमिंटन: इंडोनेशिया मास्टर्स के पहले ही दौर में हारे किदांबी श्रीकांत

किदांबी श्रीकांत( Photo Credit : न्यूज स्टेट ब्यूरो)

भारत के किदाम्बी श्रीकांत को बुधवार को इंडोनेशिया मास्टर्स के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है. इंडोनेशिया के ही शेशर हिरेन रुहस्तावितो ने पुरुष एकल वर्ग के पहले ही दौर में भारतीय खिलाड़ी को मात दी. इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने यह मैच 18-21, 21-12, 21-14 से जीता, जिसके लिए उन्हें एक घंटे तीन मिनट पसीना बहाना पड़ा.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी देख कांप गई विराट कोहली की रूह, मैच के बाद दिया बड़ा बयान

दूसरे दौर में इंडोनेशियाई खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन का सामना करेंगे, जिन्होंने पहले दौर में चीन के दिग्गज लिन डैन को सीधे गेमों में 21-12, 21-14 से हरा दूसरे दौर में प्रवेश किया. पुरुष एकल वर्ग के अलावा भारत को मिश्रित युगल वर्ग में भी हार मिली.

यहां प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को दक्षिण कोरिया की को सुंग ह्यून और इओम हेय वोह की जोड़ी ने 21-8, 21-14 से हराया.

Source : IANS

Sports News Indonesia Masters Badminton Indonesia Masters Kidambi Srikanth Indonesia Masters 2020 Badminton News
      
Advertisment