Advertisment

जापान ओपन: सेमीफाइनल में हारी प्रणव-सिक्की रेड्डी की जोड़ी

स्पेन की केरोलिना मारिन महिला एकल के फाइनल में पहुंच गई हैं। मारिन को जापान की नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ वॉकओवर मिला।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
जापान ओपन: सेमीफाइनल में हारी प्रणव-सिक्की रेड्डी की जोड़ी

प्रणव चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी बाहर (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत के प्रणव जेरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को 325,000 डॉलर ईनामी राशि वाले जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मिक्सड डबल्स के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।

भारतीय जोड़ी को एक घंटे चले मैच में जापान के ताकुरो होकी और सायाका हिरोत ने 14-21, 21-15, 21-19 से मात दी।

भारतीय खिलाड़ियों में प्रणव और सिक्की की जोड़ी का प्रदर्शन टोक्यो में सबसे अच्छा रहा। रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वालीं पीवी सिंधु और सायना नेहवाल इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं थी।

वहीं, किंदाम्बी श्रीकांत और एचएस प्रणॉय को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पारुपल्ली कश्यप मंगलवार को मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे थे।

यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी 2017: इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच मैच ड्रा, बारिश ने डाली खलल

इस बीच, ओलम्पिक चैम्पियन स्पेन की केरोलिना मारिन महिला एकल के फाइनल में पहुंच गई हैं। मारिन को जापान की नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ वॉकओवर मिला। ओकुहारा ने ही सिंधु को हराया था।

पुरुष एकल में मलेशिया के दिग्गज ली चोंग वेई ने चीन के शी युकी को हराकर फाइनल में पहुंच चुके हैं। फाइनल में उनका सामना डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से होगा। एक्सेलसेन ने सेमीफाइनल मे दक्षिण कोरिया के सोन वान हो को हराया।

यह भी पढ़ें: B'day: तनुजा ने बिंदास एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में लिखा नया पन्ना

Source : IANS

sikki reddy pranav chopra japan open 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment