Advertisment

बैडमिंटन: जयराम, सौरव वर्मा चीनी ताइपे ओपन के दूसरे दौर में

वर्मा ने भी पहला गेम हारने के बाद वापसी करते हुए मैच जीत लिया. अगले दौर में जयराम का सामना डेनमार्क के किम ब्रुन से होगा.

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
बैडमिंटन: जयराम, सौरव वर्मा चीनी ताइपे ओपन के दूसरे दौर में
Advertisment

भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम और सौरभ वर्मा ने बुधवार को चीनी ताइपे ओपन के दूसरे में प्रवेश कर लिया. जयराम ने जापान के हाशिरू शिमोनो को लगभग एक घंटे तक चले मैराथन मुकाबले में 18-21, 21-17, 21-9 से जबकि वर्मा ने स्थानीय खिलाड़ी चियाओ हाओ ली को 52 मिनट में 18-21, 21-16, 21-13 से मात दी. पहला गेम हारने के बाद जयराम ने दूसरे गेम में शानदार वापसी की और तीसरा गेम जीतकर दूसरे दौर में अपना स्थान पक्का कर लिया.

वर्मा ने भी पहला गेम हारने के बाद वापसी करते हुए मैच जीत लिया. अगले दौर में जयराम का सामना डेनमार्क के किम ब्रुन से होगा.

Source : IANS

badminton Chinese Sourav Verma Jairam
Advertisment
Advertisment
Advertisment