भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम और सौरभ वर्मा ने बुधवार को चीनी ताइपे ओपन के दूसरे में प्रवेश कर लिया. जयराम ने जापान के हाशिरू शिमोनो को लगभग एक घंटे तक चले मैराथन मुकाबले में 18-21, 21-17, 21-9 से जबकि वर्मा ने स्थानीय खिलाड़ी चियाओ हाओ ली को 52 मिनट में 18-21, 21-16, 21-13 से मात दी. पहला गेम हारने के बाद जयराम ने दूसरे गेम में शानदार वापसी की और तीसरा गेम जीतकर दूसरे दौर में अपना स्थान पक्का कर लिया.
वर्मा ने भी पहला गेम हारने के बाद वापसी करते हुए मैच जीत लिया. अगले दौर में जयराम का सामना डेनमार्क के किम ब्रुन से होगा.
Source : IANS