बैटमिंटन : भारत ने जीती दक्षिण एशियाई चैम्पियनशिप

भारत ने मंगलवार को नेपाल को 3-0 से हराकर पहले दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का टीम खिताब अपने नाम कर लिया।

भारत ने मंगलवार को नेपाल को 3-0 से हराकर पहले दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का टीम खिताब अपने नाम कर लिया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
बैटमिंटन : भारत ने जीती दक्षिण एशियाई चैम्पियनशिप

भारत ने मंगलवार को नेपाल को 3-0 से हराकर पहले दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का टीम खिताब अपने नाम कर लिया। तरुण राम फूकन इंडोर स्टेडियम में भारत के लिए आर्यमान टंडन ने एकल वर्ग में पहला मुकाबला जीता। टंडन ने नेपाल के दीपेश धामी को 21-9, 21-15 से हराया।

Advertisment

इसके बाद स्थानीय स्टार अश्मिता चालीहा ने महिला एकल में रासिला महाराजन को 21-9, 21-6 से हराकर भारत को 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी। लड़कों के युगल मुकाबले में अर्निताप दासगुप्ता और कृष्ण प्रसाद जी. ने दिपेश और नबीन श्रेष्ठ को 21-4, 21-11 से हराते हुए भारत की जीत पक्की कर दी।

इसे भी पढ़ेंः अयोध्या विवाद मामला को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आठ फरवरी तक टली सुनवाई

अब इस टूर्नामेंट में बुधवार से व्यक्तिगत मुकाबले खेले जाएंगे।

Source : IANS

INDIA badminton
      
Advertisment