बैडमिंटन: चीन ओपन के पहले दौर में हारे प्रणॉय, हांगकांग के एंगस ने दी मात

भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय को यहां जारी चीन ओपन में बुधवार को पहले दौर में ही हारकर बाहर होना पड़ा.

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
बैडमिंटन: चीन ओपन के पहले दौर में हारे प्रणॉय, हांगकांग के एंगस ने दी मात

एच एस प्रणॉय (आईएएनएस फोटो)

भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय को यहां जारी चीन ओपन में बुधवार को पहले दौर में ही हारकर बाहर होना पड़ा. प्रणॉय को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस ने मात दी.

Advertisment

वर्ल्ड नम्बर-13 प्रणॉय को विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज एनजी ने 34 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-16, 21-12 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया.

प्रणॉय का सामना एनजी से पांचवीं बार हो रहा था. पिछले चार में से तीन मैचों में हांगकांग के खिलाड़ी ने प्रणॉय को मात दी. ऐसे में यह भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ एनजी ने चौथा मैच जीता है.

Source : IANS

badminton hs pranoy lost China Open Hs Pranoy
      
Advertisment