logo-image

Badminton China Open & Shanghai Masters: क्वार्टर फाइनल में पहुंची पी वी सिंधु, बाहर हुए प्रणव-सिक्की

रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने एक घंटे और आठ मिनट तक चले इस मैच में बुसाना को 21-23, 21-13, 21-18 से मात देकर अंतिम-8 में जगह बनाई।

Updated on: 20 Sep 2018, 02:39 PM

नई दिल्ली:

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को चीन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु ने महिला एकल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की बुसाना को मात दी। 

रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने एक घंटे और आठ मिनट तक चले इस मैच में बुसाना को 21-23, 21-13, 21-18 से मात देकर अंतिम-8 में जगह बनाई। 

सिंधु का सामना अब क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून और चीन की चेन युफेई में से किसी एक खिलाड़ी से होगा। 

उल्लेखनीय है कि साल 2016 में सिंधु ने इस खिताब पर कब्जा जमाया था और अब वह एक बार फिर इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत से ज्यादा दूर नहीं हैं।

और पढ़ें: महिला फुटबाल: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4-0 से दी मात

प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी के लिए चीन ओपन में गुरुवार का दिन निराशा से भरा रहा। प्रणव और सिक्की को मिश्रित युगल के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय जोड़ी को प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की माथियास क्रिस्टियनसेन और क्रिस्टीना पेडेरसन की जोड़ी ने सीधे गेमों में 21-16, 21-10 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।

(IANS इनपुटस के साथ)