Badminton China Open & Shanghai Masters: क्वार्टर फाइनल में हारे बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत

वर्ल्ड नंबर-8 श्रीकांत को क्वार्टर फाइनल में जापान के वर्ल्ड नंबर-2 केंटो मोमोटा से हार मिली। मोमोटा ने उन्हें 28 मिनट में सीधे गेमों में 21-9, 21-11 से मात दी।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Badminton China Open & Shanghai Masters: क्वार्टर फाइनल में हारे बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत

भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत

भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत के लिए चीन ओपन में शुक्रवार का दिन निराशाजनक रहा। श्रीकांत को पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार मिली और इस कारण वह दूसरे चीन ओपन खिताब से चूक गए।

Advertisment

वर्ल्ड नंबर-8 श्रीकांत को क्वार्टर फाइनल में जापान के वर्ल्ड नंबर-2 केंटो मोमोटा से हार मिली। मोमोटा ने उन्हें 28 मिनट में सीधे गेमों में 21-9, 21-11 से मात दी। 

श्रीकांत भारत के पहले ऐसे पुरुष खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस खिताब को जीता है। उन्होंने 2014 में चीन ओपन टूर्नामेंट अपने नाम किया था। हालांकि, वह दूसरी बार इसे जीत नहीं पाए। 

और पढ़ें: बैडमिंटन: चीन ओपन के पहले दौर में हारे प्रणॉय, हांगकांग के एंगस ने दी मात

इससे पहले प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी चीन ओपन से गुरुवार को बाहर हो गई। प्रणव और सिक्की को मिश्रित युगल के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। 

भारतीय जोड़ी को प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की माथियास क्रिस्टियनसेन और क्रिस्टीना पेडेरसन की जोड़ी ने सीधे गेमों में 21-16, 21-10 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।

Source : IANS

satwiksairaj rankideddy Kidambi Srikanth badminton PV Sindhu
      
Advertisment