बैडमिंटन रैंकिंग में पीवी सिंधू फिर से पहुंची नंबर दो पर

पी वी सिंधू ने बृहस्पतिवार को जारी बीडब्ल्यूएफ की ताजा विश्व रैंकिंग में फिर से नंबर दो स्थान हासिल कर लिया. अभी पेरिस में फ्रेंच ओपन में हिस्सा ले रही सिंधू एक पायदान आगे बढ़ी हैं.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
बैडमिंटन रैंकिंग में पीवी सिंधू फिर से पहुंची नंबर दो पर

पीवी सिंधू फिर नंबर दो पर (फाइल फोटो)

ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पी वी सिंधू ने बृहस्पतिवार को जारी बीडब्ल्यूएफ की ताजा विश्व रैंकिंग में फिर से नंबर दो स्थान हासिल कर लिया. अभी पेरिस में फ्रेंच ओपन में हिस्सा ले रही सिंधू एक पायदान आगे बढ़ी हैं. वह चीनी ताइपै की ताइ जु यिंग के बाद दूसरे स्थान पर हैं.

Advertisment

सिंधू पिछले साल अप्रैल में पहली बार नंबर दो पर पहुंची थी लेकिन इसके बाद वह नीचे फिसल गयी थी. यह भारतीय खिलाड़ी इसके बाद नवंबर-दिसंबर में दो महीने तक नंबर दो पर रही थी. पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली साइना नेहवाल भी एक पायदान ऊपर नौवें स्थान पर पहुंच गयी हैं.

पुरूष एकल में किदाम्बी श्रीकांत छठे स्थान पर बरकरार हैं जबकि समीर वर्मा पांच पायदान ऊपर 18वें स्थान पर पहुंच गये हैं. एचएस प्रणय दो पायदान नीचे 17वें स्थान पर खिसक गये हैं.

बी साई प्रणीत 26वें स्थान पर हैं जबकि सौरभ वर्मा दो पायदान ऊपर 48वें स्थान पर पहुंच गये हैं. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरूष युगल जोड़ी एक पायदान ऊपर 25वें स्थान पर जबकि अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी तीन पायदान ऊपर 24वें स्थान पर पहुंच गयी हैं.

और पढ़ें- राफेल फाइल वर्मा के विचाराधीन होने का दावा करने वाली खबर ‘झूठी’: सीबीआई

मिश्रित युगल में प्रणव जेरी चोपड़ा और सिक्की की जोड़ी 21वें स्थान पर बनी हुई है.

Source : News Nation Bureau

Satwiksairaj Rankireddy HS Prannoy Saina Nehwal B Sai Praneeth BWF Rankings Tai Tzu Ying badminton N Sikki Reddy Sourabh verma Kidambi Srikanth Sameer Verma Pranaav Jerry Chopra PV Sindhu Ashwini Ponnappa Chirag Shetty
      
Advertisment