ऑस्ट्रेलियन ओपन: सिमोना हालेप ने फाइनल में रखा कदम

वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने संघर्षपूर्ण जीत हासिल कर साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में कदम रख लिया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलियन ओपन: सिमोना हालेप ने फाइनल में रखा कदम

वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने संघर्षपूर्ण जीत हासिल कर साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में कदम रख लिया है। हालेप ने अपने करियर में पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है। वह अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब से केवल एक कदम दूर हैं।

Advertisment

महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में गुरुवार को रोमानिया की हालेप ने जर्मनी की एंजेलीके केर्बर को मात दी। केर्बर ने इस मैच में हालेप को कड़ी टक्कर दी। हालेप ने वर्ल्ड नंबर-16 केर्बर को दो घंटे और 20 मिनट तक चले मैच में 6-3, 4-6, 9-7 से मात देकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा।

हालेप का सामना अब खिताबी मुकाबले में वल्र्ड नम्बर-2 टेनिस खिलाड़ी कैरोलीना वोज्नियाकी से होगा।

और पढ़ें: दावोस में पीएम मोदी के भाषण का कायल हुआ चीन

Source : IANS

Australian Open Simona halep Angelique Kerber
      
Advertisment