आस्ट्रेलियन ओपन: मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंचे बोपन्ना-बाबोस

बोपन्ना और बाबोस की जोड़ी शनिवार फाइनल में कनाडा के गैब्रिएला डाब्रोव्स्की और मैट पेविक की जोड़ी से खिताबी भिड़ंत करेगी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
आस्ट्रेलियन ओपन: मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंचे बोपन्ना-बाबोस

रोहन बोपन्ना और उनकी हंगरी की महिला जोड़ीदार टिमए बाबोस

भारत के रोहन बोपन्ना और उनकी हंगरी की महिला जोड़ीदार टिमए बाबोस ने शुक्रवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में मार्सेलो डेमोलाइनर और मार्टिनेज सांचेज की जोड़ी को मात देकर फाइनल में जगह बना ली है।

Advertisment

बोपन्ना और बाबोस की जोड़ी शनिवार फाइनल में कनाडा के गैब्रिएला डाब्रोव्स्की और मैट पेविक की जोड़ी से खिताबी भिड़ंत करेगी। 

पांचवी सीड बोपन्ना और बाबोस की जोड़ी ने कड़े मुकाबले में डेमोलाइनर और सांचेज की जोड़ी को एक घंटे 25 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 5-7, (10-6) से मात दी। 

बोपन्ना और बाबोस ने पहला सेट सिर्फ 34 मिनट में अपने नाम किया। दूसरे सेट में डेमोलाइनर और सांचेज ने मैच पर अपनी पकड़ बनाते हुए दूसरा सेट अपने नाम किया। 

टाई ब्रेकर में बोपन्ना और बाबोस की जोड़ी 1-2 से पीछे थी, लेकिन इस जोड़ी ने 2-2 से वापसी की। उन्होंने दो लगातार अंक लिए और 4-2 से आगे हो गई। इसके बाद 10-6 सेट जीत फाइनल में प्रवेश किया। 

सिंधु को हराकर सायना इंडोनेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंची

Source : IANS

Australian Open Tennis Rohan Bopanna timea babos
      
Advertisment