युकी भांबरी ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वालीफायर के दूसरे दौर में पहुंचे, साकेत मायनेनी बाहर

साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के क्वालीफायर में भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने दूसरे दौर में जगह बना ली है। क्वालिफाइंग राउंड के पहले मैच में युकी भांबरी ने अमेरिका के सातवें वरीय स्टेफान कोजलोव को हराया।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
युकी भांबरी ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वालीफायर के दूसरे दौर में पहुंचे, साकेत मायनेनी बाहर

युकी भांबरी (गेट्टी इमेज)

साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के क्वालीफायर में भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने दूसरे दौर में जगह बना ली है। क्वालिफाइंग राउंड के पहले मैच में युकी भांबरी ने अमेरिका के सातवें वरीय स्टेफान कोजलोव को हराया।

Advertisment

भांबरी ने पहले दौर के मैच में कोजलोव को 6-1, 6-4 से हराया। अगले दौर में उनका मुकाबला सर्बिया के पेड्जा क्रस्टिन से होगा, जिन्होंने चेक गणराज्य के ज्डेनेक कोनर को 3-6, 6-1, 7-5 से मात दी। युकी सिर्फ बेसलाइन पर ही मजबूत नहीं थे साथ ही उन्होंने नेट पर भी अच्छा प्रदर्शन किया जिससे उन्हें अपनी रणनीति का फायदा मिला।

यह भी पढ़ें- पीबीएल 2: सिंधु की चेन्नई स्मैशर्स ने सायना नेहवाल की अवध वॉरियर्स को 4-3 से हराया

युकी भांबरी ने मैच में 28 नेट अंक में से 20 जीते जिसमें उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी की छह बार सर्विस तोड़ी और दो बार अपनी सर्विस गंवा बैठे। युकी को मुख्य ड्रा में क्वालीफाई करने के लिये दो मैच और जीतने होंगे।

साकेत मायनेनी की हार

एक अन्य मैच में साकेत मायनेनी जर्मनी के पीटर गोजोव्ज्की से हारकर बाहर हो गए हैं। मायनेनी को जर्मन खिलाड़ी ने 6-0, 6-2 से हराया।

यह भी पढ़ें- ज्वाला गुट्टा ने उठाये सवाल,कहा डबल्स खिलाड़ियों के लिए न्यूट्रीशियन और स्वास्थ्य सुविधाओं की है बेहद कमी

Source : News Nation Bureau

saketh mynen Yuki Bhambri australian open qualifier
      
Advertisment