ऑस्ट्रेलियन ओपन: वर्ल्ड नं 1 को हराकर वोज्नियाकी ने जीता पहला ग्रैंड स्लैम खिताब

डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी ने विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल मुकाबले में हराकर साल का पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलियन ओपन: वर्ल्ड नं 1 को हराकर वोज्नियाकी ने जीता पहला ग्रैंड स्लैम खिताब

विजेता कप के साथ डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी (फोटो: @AustralianOpen)

डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी ने विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल मुकाबले में हराकर साल का पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया।

Advertisment

वोज्नियाकी का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। दो घंटे 50 मिनट तक चले इस मुकाबले में पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 और टूर्नामेंट की दूसरी सीड वोज्नियाकी ने अपने पहले मेजर खिताब का प्रयास कर रहीं हालेप को 7-6 (2), 3-6, 6-4 से हराया।

खिताब जीतने के बाद वोज्नियाकी ने कहा, 'मैंने कई सालों तक इस पल का सपना देखा था। आज मेरा सपना सच हुआ। मैं सिहर रही हूं। मैं पागल हो रही हूं।'

बता दें कि वोज्नियाकी के पहले ग्रैंड स्लैम जीतने का यह 43वां प्रयास था और वह अब हालेप को विश्व की नंबर वन रैंकिंग से हटा सकती है।

इससे पहले 2009 और 2014 में वोज्नियाकी दो बार यूएस ओपन की उपविजेता रह चुकी है और ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतने वाली डेनमार्क की पहली खिलाड़ी बन गई।

टूर्नामेंट के सेमीफाइल मुकाबले में वोज्नियाकी ने बेल्जियम की एलिसे मर्टेस को 6-3, 7-6 (7-2) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

और पढ़ें: बैडमिंटन : सायना इंडोनेशिया ओपन फाइनल में पहुंचीं

Source : News Nation Bureau

Caroline Wozniacki Simona halep australian open 2018 Denmark Australian Open australia Grand Slam
      
Advertisment