logo-image

ऑस्ट्रेलियन ओपन: बोपन्ना और बाबोस मिश्रित युगल के फाइनल में हारे

भारत के रोहन बोपन्ना और हंगरी की उनकी जोड़ीदार टिमिया बाबोस को यहां रविवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम-आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

Updated on: 28 Jan 2018, 03:11 PM

मेलबर्न:

भारत के रोहन बोपन्ना और हंगरी की उनकी जोड़ीदार टिमिया बाबोस को रविवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम-ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

पांचवीं सीड बोपन्ना और बाबोस की जोड़ी को कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोव्स्की और मैट पेविक की जोड़ी ने 6-2, 4-6 और 9-11 से हराया। यह मुकाबला एक घंटे आठ मिनट तक चला।

शनिवार को इस जोड़ी ने सेमीफाइनल में मार्सेलो डेमोलाइनर और मार्टिनेज सांचेज की जोड़ी को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी।

यह दूसरा मौका है, जब बोपन्ना को किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में हार मिली है। इससे पहले 2010 में उन्हें पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी के साथ खेलते हुए अमेरिकी ओपन के फाइनल में हार मिली थी।

कुरैशी और बोपन्ना को अमेरिका के ब्रायन बंधुओं-बॉब और माइक ने कड़े मुकाबले में 7-6, 7-6 से हराया था।

और पढ़ें: इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में वर्ल्ड नंबर 1 से हारी साइना नेहवाल