ऑस्ट्रेलियन ओपन: एंडी मरे, रोजर फेडरर और वावरिंका चौथे दौर में पहुंचे

फेडरर ने चेकगणराज्य के थॉमस बर्डिख को 90 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-4, 6-4 से मात दी। मरे ने अमेरिका के सैम क्वेरी को हराया।

फेडरर ने चेकगणराज्य के थॉमस बर्डिख को 90 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-4, 6-4 से मात दी। मरे ने अमेरिका के सैम क्वेरी को हराया।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलियन ओपन: एंडी मरे, रोजर फेडरर और वावरिंका चौथे दौर में पहुंचे

फोटो- Getty Image

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में पहुंच गए हैं।

Advertisment

वहीं, स्विट्जरलैंड स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर और उनके हमवतन स्टान वावरिंका ने भी चौथे दौर का टिकट कटा लिया है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, फेडरर ने चेकगणराज्य के थॉमस बर्डिख को 90 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-4, 6-4 से मात दी। मरे ने अमेरिका के सैम क्वेरी को 6-4, 6-2, 6-4 से मात देते हुए अगले दौर में जगह बनाई।

पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की वेबसाइट पर फेडरर के हवाले से लिखा गया है, 'मैंने इस तरह की स्कोरलाइन की उम्मीद नहीं की थी, खासकर ब्रेक प्वाइंट बचाने की। मेरे लिए यह आश्चर्य की बात थी।'

उन्होंने कहा, 'मेरे लिए यह मैच मानसिक परिक्षा की तरह था क्योंकि मुझे प्वांइट दर प्वाइंट बचाने पड़ रहे थे। मैं ऐसा करने में कामयाब रहा। मैं इसी बात से बेहद खुश हूं।'

चोट से जूझ रहे मरे ने जीतने के बाद कहा कि मैच के बढ़ने के साथ उन्हें अच्छा महसूस हो रहा था।

मैच के बाद मरे ने कहा, 'मैच की शुरुआत काफी मुश्किल थी। सैम अच्छी सर्विस कर रहे थे। पहले सेट का अंत महत्वपूर्ण था। उनके पास 3-4 पर ब्रेक प्वाइंट था। जब मैंने उसे बचाया और फिर सर्विस तोड़ी तो मैच मेरी तरफ आ गया था।'

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियन ओपन: तीसरे दौर में पहुंची सानिया-बारबोरा की जोड़ी, बोपन्ना बाहर

वावरिंका ने तीसरे दौर में सर्विया के विक्टर त्रोस्किी को कड़े मुकाबले में 3-6, 6-2, 6-2, 7(9)-6(7) से मात दी।

जापान के केई निशिकोरी ने भी चौथे दौर में अपना स्थान पक्का कर लिया है। उन्होंने तीसरे दौर में स्लोवाकिया के लुकास लास्को को 6-4, 6-4, 6-4 से मात देते हुए चौथे दौर में प्रवेश किया।

बताते चलें कि सर्बिया के नोवाक जोकोविच पहले ही ऑस्ट्रलियन ओपन से बाहर हो चुके हैं। उन्हें विश्व के 117वें नंबर के खिलाड़ी रूस के डेनिस इस्तोमिन ने हराया था।

Source : IANS

Australian Open Roger Federer Andy Murray
Advertisment