logo-image

ऑस्ट्रेलियन ओपन: वीनस विलियम्स खिताब से एक कदम दूर, 1994 के बाद ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहंचने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

वीनस ने क्वार्टरफाइनल में अपनी प्रतिद्वंद्वी को 6-4, 7-6 (7/3) से हराया। 36 साल की वीनस विलियम्स पिछले 23 साल में किसी भी ग्रैंड स्लैम के अंतिम चार में पहुंचने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गई हैं।

Updated on: 24 Jan 2017, 12:36 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका की वीनस विलियम्स ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। अपने करियर में तीसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइल में पहुंची वीनस विलियम्स ने क्वार्टरफाइनल में रूस की एनास्तासिया पाव्लयूचेनकोवा को हराया।

इसके साथ ही 36 साल की वीनस विलियम्स पिछले 23 साल में किसी भी ग्रैंड स्लैम के अंतिम चार में पहुंचने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गई हैं।

इससे पहले 1994 में मार्टिना नवरातिलोवा ने 37 साल की उम्र में विबंलडन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

वीनस ने क्वार्टरफाइनल में अपनी प्रतिद्वंद्वी को 6-4, 7-6 (7/3) से हराया। वीनस अब फाइनल में पहुंचने के लिए अमेरिका की कोको वांडेवेगे से भिड़ेंगी।

वीनस विलियम्स ने अपने प्रोफेशनल टेनिस करियर की शुरुआत 1994 में की थी। पछले साल भी वीनस विंबलडन के सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलियन ओपन में 2003 के बाद पहली बार है जब वीनस अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं। सात ग्रैंडस्लैम जीत चुकीं वीनस विलियम्स कभी भी ऑस्ट्रेलियन ओपन पर कब्जा नहीं कर सकी हैं।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियन ओपन: पेस-मार्टिन की जोड़ी मिक्सड डबल्स के क्वॉर्टरफाइनल में पहुंची