Paris Olympics के लिए गजब का जुनून...इस हॉकी खिलाड़ी ने कुर्बान की अपनी उंगली, वजह कर देगा हैरान

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक की 26 जुलाई से शुरुआत हो जाएगी. इसमें हिस्सा लेने वाली ऑस्ट्रेलियाई पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी मैथ्यू डॉसन ने अपनी उंगली का एक हिस्सा कटवा दिया ताकि वह खेल सके.

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक की 26 जुलाई से शुरुआत हो जाएगी. इसमें हिस्सा लेने वाली ऑस्ट्रेलियाई पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी मैथ्यू डॉसन ने अपनी उंगली का एक हिस्सा कटवा दिया ताकि वह खेल सके.

author-image
Roshni Singh
New Update
Matt Dawson Finger Paris Olympics

पेरिस ओलंपिक के लिए इस हॉकी खिलाड़ी ने कुर्बान की अपनी उंगली( Photo Credit : Social Media)

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का 26 जुलाई से आगाज हो रहा है. खेलों के महाकुंभ में दुनियाभर से 10 हजार से ज्यादा एथलीट हिस्सा लेने वाले हैं. इसी बीच ओलंपिक के जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो फैंस को हैरान कर देगी. ऑस्ट्रेलिया की पुरुष हॉकी टीम के सदस्य मैथ्यू डॉसन ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए अपनी उंगली के एक हिस्से को ही कटवा दिया. दरअसल डॉसन के खेलने पर उस समय संशय की स्थिति बन गई थी जब उनके दाहिने हाथ की अनामिका उंगली (Ring Finger) टूट गई थी.

Advertisment

उंगली ठीक होने में लगता 2 हफ्तों का समय, डॉसन ने लिया कटवाने का फैसला

30 साल के ऑस्ट्रेलियाई हॉकी खिलाड़ी मैथ्यू डॉसन की उंगली टूट गई थी और डॉक्टरों ने बताया कि उसे ठीक होने में 2 हफ्ते का समय लग सकता है. इससे टोक्यो ओलंपिक स‍िल्वर मेडल टीम के हिस्सा रहे डॉसन का पेरिस ओलंपिक में खेलने मुश्किल लग रहा था. ऐसे में डॉसन ने उंगली को कटवाने का फैसला लिया. डॉसन को अपनी उंगली को प्लास्टर करके ठीक होने या अलग करने का विकल्प चुनना था, जिसमें डॉसन ने सर्जरी कराने का फैसला लिया. मैथ्यू डॉसन तीसरी बार ओलंपिक में भाग लेंगे. 

यह भी पढ़ें: 'भारत को पाकिस्तान लाना ICC का काम...', Champions Trophy पर खूब गहमागहमी, PCB चीफ ने कह दी बड़ी बात

मैथ्यू डॉसन ने सर्जरी के बाद ऑस्ट्रेलियाई चैनल सेवन को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि मैंने उस समय प्लास्टिक सर्जन के साथ मिलकर न सिर्फ Paris Olympics में खेलने के लिए, बल्कि उसके बाद के जीवन के लिए भी निर्णय लिया. मेरे लिए सबसे अच्छा विकल्प यह था कि मैं अपनी उंगली के ऊपरी हिस्से को काट दूं. हालांकि ये मेरे लिए किसी चुनौती से कम नहीं था.

पेरिस ओलंपिक के लिए ऑस्ट्रेलिया की पुरुष हॉकी टीम

गोलकीपर: एंड्रयू चार्टर.

डिफेंडर: जोशुआ बेल्ट्ज, मैथ्यू डॉसन, जेक हार्वी, जेरेमी हेवर्ड, एडवर्ड ओकेनडेन, कोरी वीयर.

मिडफील्डर: एरन जालेव्स्की (कप्तान), फ्लिन ओग्लिवी, लैचलन शार्प, जैकब वेट्टन.

फॉरवर्ड/स्ट्राइकर: टिम ब्रांड, थॉमस क्रेग, ब्लेक ग्लोवर्स, टॉम विकम, के विलोट.

रिजर्व: जोहान डर्स्ट, नाथन एफ्राम्स, टिम हॉवर्ड.

Source : Sports Desk

Paris Olympics 2024 Olympics 2024 Paris Olympics Paris Olympics News Paris Olympics News in hindi Matt dawson Matt dawson sacrifice finger for Paris Olympics Matt dawson hockey
      
Advertisment