कोरोना की वजह से ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री भी रद्द

मैक्लॉरेन टीम के एक सदस्य के कोरोनावायरस से पीड़ित पाए जाने के बाद इस टीम ने इवेंट से अपना नाम वापस ले लिया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
grand prix

ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री( Photo Credit : http://iansphoto.in/)

कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए ऑस्ट्रेलियन एफ-1 ग्रां प्री को शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर रद्द कर दिया गया. मैक्लॉरेन टीम के एक सदस्य के कोरोनावायरस से पीड़ित पाए जाने के बाद इस टीम ने इवेंट से अपना नाम वापस ले लिया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस: तेजी से बढ़ रहे खतरे को देखते हुए बहरीन और वियतनाम ग्रां प्री रद्द

टिकट खरीद चुके फैंस को वापस किए जाएंगे पैसे

ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री कारपोरेशन ने एक ऑनलाइन स्टेटमेंट में क हा है कि एफ-1 ने अभी अगली सूचना तक सभी तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने का फैसला किया है. आयोजकों ने कहा है कि इस इवेंट के लिए टिकट खरीदने वाले लोगों को पैसे वापस कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर, India vs South Africa सीरीज के बाद अब ये क्रिकेट सीरीज भी स्थगित

कोरोनावायरस को महामारी करार दे चुका है WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को महामारी करार दिया है. इससे दुनिया भर में सवा लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं और अब तक 4600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

Source : IANS

Sports News corona-virus Grand Prix coronavirus australian grand prix
      
Advertisment