ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर इयान चैपल ने रविवार को कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सतर्कता और आक्रामकता के बीच संतुलन बनाना होगा. चैपल की राय हालांकि पहले टेस्ट में मिली हार के बाद विराट कोहली की राय से उलट है जिसमें भारतीय कप्तान ने कहा था, ‘‘मुझे नहीं लगता कि ज्यादा सतर्क होने या एहतियात बरतने से मदद मिलेगी क्योंकि इससे आप कुछ शाट खेलना छोड़ सकते हो.’’
ये भी पढ़ें- द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता एथलेटिक्स कोच जोगिंदर सिंह सैनी का निधन
न्यूजीलैंड में भी इंग्लैंड की तरह तेज विकेट
चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो में लिखा, ‘‘न्यूजीलैंड में इंग्लैंड की तरह ही तेज विकेट होता है और जहां ऑस्ट्रेलिया की तुलना में ज्यादा सतर्कता की जरूरत होती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो भी कारण हो, बेसिन रिजर्व में नंबर एक रैंकिंग टीम (भारत) की बल्लेबाजी काफी खराब थी, जो दोनों पारियों में 200 रन तक पहुंचने में विफल रही.’’ चैपल ने कहा कि बल्लेबाजी क्रम को सही तरह से लगाना इतना आसान नहीं है.
ये भी पढ़ें- भारतीय हॉकी कोच ग्राहम रीड का बड़ा बयान, बोले- सभी विभागों में होना होगा पारंगत
संतुलन बनाना जरूरी
उन्होंने कहा, ‘‘सही संतुलन बनाना अहम है और खिलाड़ी को उस स्थान पर उतारो जहां वह सहज हों जिससे सफलता की संभावना अधिक होती है.’’ चेतेश्वर पुजारा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘तीसरे नंबर के बल्लेबाज की आलोचना करना मुश्किल है क्योंकि 2018-19 में आस्ट्रेलिया में भारत की जीत में वह काफी अहम रहा था. वह सामान्य तौर पर रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के बाद तथा कोहली से पहले बल्लेबाजी करता है. वह संतुलन बनाने के लिये तीसरे नंबर पर आदर्श खिलाड़ी है.’’
Source : Bhasha