ऑगस्टा गोल्फ क्लब ने कोविड-19 के लिये दिया 20 लाख डालर का दान

ऑगस्टा नेशनल गोल्फ क्लब ने सोमवार को घोषणा की कि वह अपने क्षेत्र में कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में मदद के लिये 20 लाख डालर (करीब 15,03,45,000 रुपये) का दान देगा.

ऑगस्टा नेशनल गोल्फ क्लब ने सोमवार को घोषणा की कि वह अपने क्षेत्र में कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में मदद के लिये 20 लाख डालर (करीब 15,03,45,000 रुपये) का दान देगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
corona

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

ऑगस्टा नेशनल गोल्फ क्लब ने सोमवार को घोषणा की कि वह अपने क्षेत्र में कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में मदद के लिये 20 लाख डालर (करीब 15,03,45,000 रुपये) का दान देगा. क्लब को इस साल मास्टर्स गोल्फ का आयोजन करना था. लेकिन कोविड-19 के वैश्विक संक्रमण के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- कोविड-19: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को वेतन कटौती पर बातचीत की उम्मीद

वायरस परीक्षण में खर्च किए जाएंगे 10 लाख डालर

इस दान से 10 लाख डालर का इस्तेमाल कोरोना वायरस के परीक्षण के लिये किया जायेगा जबकि 10 लाख डालर आपात कोष में जमा किये जायेंगे ताकि कमजोर लोगों की मदद की जा सके. ऑगस्टा क्लब के चेयरमैन फ्रेड रिडले ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि इस राशि से ऑगस्टा शहर के लोगों के सामने कोविड-19 ने जो चुनौती पेश की, उससे निपटने में मदद मिलेगी.’’

Source : Bhasha

Sports News covid-19 corona-virus coronavirus augusta golf club
Advertisment