ATP रैंकिंग में एंडी मरे फिर अव्वल, टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं

टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) रैंकिंग में ब्रिटेन के एंडी मरे ने अपनी बादशाहत फिर कायम रखी है। वे रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। इस सप्ताह टॉप-10 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) रैंकिंग में ब्रिटेन के एंडी मरे ने अपनी बादशाहत फिर कायम रखी है। वे रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। इस सप्ताह टॉप-10 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
ATP रैंकिंग में एंडी मरे फिर अव्वल, टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं

ब्रिटेन के खिलाड़ी एंडी मरे (फाइल फोटो)

टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) रैंकिंग में ब्रिटेन के एंडी मरे ने अपनी बादशाहत फिर कायम रखी है। वे रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। इस सप्ताह टॉप-10 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Advertisment

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मरे के 10,370 अंक हैं और वह अपने पहले स्थान को बनाए रखने में सफल हुए हैं। पिछले साल नंवबर में उन्हें यह स्थान हासिल हुआ था।

दूसरे स्थान पर सर्बिया के नोवाक जोकोविक हैं। उनके 7,445 अंक हैं। तीसरे स्थान पर स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका मौजूद हैं।

और पढ़ें: कोहली को बेस्ट वेडिंग प्लानर तो उमेश यादव को लेग स्पिनर बताया

स्पेन के राफेल नडाल और रोबटरे बाउतिस्ता क्रमश: चौथे और 18वें स्थान पर बने हुए हैं। वावरिंका के हमवतन खिलाड़ी और इस साल आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाले रोजर फेडरर ने अपना 5,035 स्थान कायम रखा है।

कनाडा के मिलोस राओनिक, ऑस्ट्रिया को डोमिनिक थीम क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर हैं।

और पढ़ें: भारतीय हॉकी टीम तीन देशों के टूर्नामेंट के लिए रवाना हुई

क्रोएशिया के मारिन सिलिक को आठवां स्थान मिला है। केई निशिकोरी और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को क्रमश: नौवां और 10वां स्थान मिला है।

Source : IANS

Andy Murray ATP Sport News atp ranking no1 position
      
Advertisment