Paris Olympics 2024: ओलंपिक में कौन था भारत का पहला ध्वजवाहक? यहां देखें अबतक की पूरी लिस्ट

Olympics 2024: ओलंपिक खेलों में 18 एथलीट अबतक भारत के ध्वजवाहक रह चुके हैं. इस बार भारत की ओर से पेरिस ओलंपिक में पीवी सिंधु और शरत कमल भारतीय तिरंगा लेकर चलेंगे.

Olympics 2024: ओलंपिक खेलों में 18 एथलीट अबतक भारत के ध्वजवाहक रह चुके हैं. इस बार भारत की ओर से पेरिस ओलंपिक में पीवी सिंधु और शरत कमल भारतीय तिरंगा लेकर चलेंगे.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Paris Olympics

Olympics ( Photo Credit : Social Media)

Paris Olympics 2024 : खेलों का महाकुंभ पेरिस ओलंपिक के शुरुआत शुरुआत 26 जुलाई से होगी और 11 अगस्त तक चलेगी. इस इवेंट में दुनिया के 10 हजार से भी अधिक एथलीट मेडल जीतने की दावेदारी पेश करेंगे. दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन ओलंपिक खेलों में राष्ट्रीय ध्वज थामना बहुत गर्व की बात होती है. भारत की ओर से हर ओलंपिक में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ चलने का गौरव हासिल किया है. इस बार पेरिस ओलंपिक के लिए, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और टॉप टेबल टेनिस स्टार शरत कमल ओनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक होंगे. अबतक ओलंपिक खेलों में 18 एथलीटों ने भारतीय ध्वज उठाया है.

Advertisment

भारत के लिए पहली बार इस एथलीट ने थामा था तिरंगा

भारत के लिए ओलंपिक में पहले ध्वजवाहक धावक पुरमा बनर्जी थे, जिन्होंने बेल्जियम के एंटवर्प में 1920 के ओलंपिक में ध्वज उठाया था. 1947 में भारत को स्वतंत्रता मिलने के बाद, मेंस फुटबॉल टीम के पहले कप्तान डॉ. तालीमेरेन एओ ने 1948 के लंदन ओलंपिक में भारत का तिरंगा थामा था. बलबीर सिंह खेलों के उद्घाटन समारोह में दो बार ध्वज थामने वाले एकमात्र भारतीय हैं.

अबतक ये महिला एथलीट बनी हैं भारत की ध्वजवाहक

भारत के पहले व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले अभिनव बिंद्रा 2016 रियो ओलंपिक में ध्वजवाहक थे. 2021 में टोक्यो ओलंपिक में भारत की तरफ से मैरी कॉम और मनप्रीत सिंह ने मिलकर भारत का ध्वज संभाला था, जिससे यह पहला मौका था जब दो भारतीयों ने ओलंपिक में एक साथ तिरंगा लहराया था. बता दें कि भारत की पहली महिला ध्वजवाहक धावक शाइनी अब्राहम विल्सन थीं, जबकि दूसरी अंजू बॉबी जॉर्ज थीं. मैरी कॉम तीसरी और सिंधु ध्वज थामने वाली चौथी महिला होंगी.

  • 1920: पुरमा बनर्जी (एथलेटिक्स)
  • 1932: लाल शाह भोकारी (हॉकी)
  • 1936: ध्यान चंद (हॉकी)
  • 1948: तालिमेरेन एओ (फुटबॉल)
  • 1952: बलबीर सिंह सीनियर (हॉकी)
  • 1956: बलबीर सिंह सीनियर (हॉकी)
  • 1964: गुरबचन सिंह रंधावा (एथलेटिक्स)
  • 1972: डेसमंड-नेविल डिवाइन जोन्स (मुक्केबाजी)
  • 1984: ज़फ़र इक़बाल (हॉकी)
  • 1988: करतार सिंह ढिल्लों (कुश्ती)
  • 1992: शाइनी-अब्राहम विल्सन (एथलेटिक्स)
  • 1996: परगट सिंह (हॉकी)
  • 2000: लिएंडर पेस (टेनिस)
  • 2004: अंजू बॉबी जॉर्ज (एथलेटिक्स)
  • 2008: राज्यवर्धन सिंह राठौर (निशानेबाजी)
  • 2012: सुशील कुमार (कुश्ती)
  • 2016: अभिनव बिंद्रा (निशानेबाजी)
  • 2020: मैरी कॉम (मुक्केबाजी) और मनप्रीत सिंह (हॉकी)
  • 2024: शरत कमल (टेबल टेनिस) और पीवी सिंधु (बैडमिंटन) 

Source : Sports Desk

sports news in hindi Paris Olympics 2024 Olympics 2024 Paris Olympics Paris Olympics News Paris Olympics News in hindi india flag bearers at paris olympics india flag bearers at olympics india flag bearers
      
Advertisment