Advertisment

Asian Para Games : संदीप का भाला फेंक में विश्व रिकार्ड, भारत को तीन स्वर्ण सहित 11 पदक

भारत ने एशियाई पैरा खेलों में सोमवार को तीन स्वर्ण पदक सहित कुल 11 पदक जीते जिनमें भाला फेंक के एथलीट संदीप चौधरी ने विश्व रिकार्ड के साथ जीता गया सोने का तमगा भी शामिल है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
Asian Para Games : संदीप का भाला फेंक में विश्व रिकार्ड, भारत को तीन स्वर्ण सहित 11 पदक

भाला फेंक के एथलीट संदीप चौधरी (फोटो : ट्विटर)

Advertisment

भारत ने एशियाई पैरा खेलों में सोमवार को तीन स्वर्ण पदक सहित कुल 11 पदक जीते जिनमें भाला फेंक के एथलीट संदीप चौधरी ने विश्व रिकार्ड के साथ जीता गया सोने का तमगा भी शामिल है. संदीप ने पुरूषों की एफ 42.44/61.64 स्पर्धा में पहला स्थान हासिल करके भारत को इन खेलों का पहला स्वर्ण पदक दिलाया. भारत को दो अन्य स्वर्ण पदक मध्यम दूरी की धाविका राजू रक्षिता (महिलाओं की टी11 1500 मीटर दौड़) और तैराक जाधव सुयेश नारायणन (पुरूषों की एस7 50 मीटर बटरफ्लाई) ने दिलाये.

संदीप ने अपने तीसरे प्रयास में 60.01 मीटर का थ्रो लगाकर पहला स्थान हासिल किया. उन्होंने एफ44 में विश्व रिकार्ड भी बनाया. इससे पहले का रिकार्ड चीन के मिंगजी गाओ (59.82 मीटर) के नाम था जो उन्होंने 1980 में बनाया था.

वह एफ 42.44/61.64 वर्ग के खिलाड़ी हैं जो पैरों की लंबाई में विकार, मांसपेशियों की कमजोरी से संबंधित है. रियो पैरालंपिक 2016 की रजत पदक विजेता दीपा मलिक ने महिलाओं की एफ53-54 भाला फेंक में 10.15 मीटर के प्रयास के साथ कांस्य पदक हासिल किया.

पैरा एथलीटों ने दो रजत पदक भी जीते. रम्या षणमुगम ने महिलाओं की एफ46 भाला फेंक तथा राधा वेंकटेश ने महिलाओं की टी12-13 1500 मीटर में दूसरा स्थान हासिल किया.

तैराकी में नारायण के स्वर्ण के अलावा भारत ने तीन कांस्य पदक भी हासिल किये. पैरा पावरलिफ्टिंग में 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता सकीना खातून ने महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता जबकि निशानेबाज पैरा खेल में भी भारत ने एक रजत और एक कांस्य पदक हासिल किया.

भारत के नाम पर अब तीन स्वर्ण, छह रजत और सात कांस्य पदक सहित 16 पदक दर्ज हो गये हैं और वह पदक तालिका में आठवें स्थान पर है. भारत ने रविवार को दो रजत और एक कांस्य पदक जीता था.

और पढ़ें : ICC रैंकिंग : विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह वनडे में शीर्ष पर बरकरार, धवन और कुलदीप भी टॉप-10 में

चीन 35 स्वर्ण, 14 रजत और 17 कांस्य पदक लेकर तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है. उसके बाद दक्षिण कोरिया का नंबर आता है जिसनमें 14 स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक जीते हैं.

Source : PTI

Asian Para Games para games Sandeep chaudhary Javelin Jakarta संदीप चौधरी एशियाई पैरा खेल
Advertisment
Advertisment
Advertisment