New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/23/pti09-23-2023-000221b-1695474926-71.jpg)
asian games 2023 opening ceremony video viral( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
asian games 2023 opening ceremony video viral( Photo Credit : Social Media)
Asian Games 2023 : कोरोना के चलते साल 2022 से पोस्टपोन होकर साल 2023 में पहुंचे एशियन गेम्स की धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी हुई है. 23 सितंबर यानि आज शाम साढ़े 5 बजे चीन के हांगझू के ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी देशों के दलों ने हिस्सा लिया. इस दौरान स्टेडियम में 8 हजार के करीब दर्शक मौजूद थे. हरमनप्रीत और लवलीना भारत की ओर से ध्वजवाहक बने.
एशियन गेम्स 2023 की हुई ओपनिंग
चीन के हांगझू में 23 सितंबर 2023 से Asian Games 2023 के 19वें संस्करण की शुरुआत हो गई है. एक घंटे तक चली इसकी ओपनिंग सेरेमनी काफी मनमोहक रही. सभी देशों के दलों ने अपने-अपने देश के झंडे के साथ मार्च किया. इस दौरान भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान स्टार महिला बॉक्सर हरमनप्रीत और लवलीना बोरगोहेन भारतीय दल का झंडा लेकर आगे चलते नजर आए. इस सेरेमनी के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस दौरान कई कलाकारों ने खूबसूरत प्रोग्राम पेश किए.
Indian squad for the Asian Games. 🇮🇳
- All the best for all the participants & make the whole country proud.pic.twitter.com/8lFI1uxOD9
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 23, 2023
भारत ने जीत के साथ की है शुरुआत
23 सितंबर यानि आज से ही एशियन गेम्स की शुरुआत हो चुकी है. भारत की महिला और पुरुष टेबल टेनिस टीमों ने अपने मैचों में जीत के साथ शुरुआत की है. जहां, मेन्स टीम ने तजाकिस्तान को मात दी, तो वहीं महिला टीम ने नेपाल को हराया. बताते चलें, हांगझोउ एशियन गेम्स के लिए भारत ने 655 एथलीटों का मजबूत दल भेजा है, जो 40 खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे. एशियन गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक खेले जाएंगे.
क्रिकेट भी है शामिल
इस बार Asian Games 2023 में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. पूर्ण देश होने के चलते भारत की महिला और पुरुष दोनों ही टीमों ने सीधे क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. भारती मेन्स टीम का क्वार्टर फाइनल मैच 3 अक्टूबर को हांग्जो के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में होगा. वहीं महिला टीम 21 सितंबर को मैदान पर उतरेगी.
Source : Sports Desk