/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/30/silver-bronze-in-mens-10000m-94.jpeg)
asian games 2023 india won 2 medals silver and bronze( Photo Credit : Social Media)
Asian Games 2023 : चीन के हांगझू में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 में भारत का प्रदर्शन जारी है. इवेंट के 7वें दिन भारत ने एथलेटिक्स में 10 हजार मीटर रेस इवेंट में सिल्वर और ब्रॉन्ज दोनों ही मेडल पर अपने नाम कर लिया है. भारत की ओर से हिस्सा लेने वाले कार्तिक कुमार ने 28:15:38 की टाइमिंग के साथ सिल्वर और गुलवीर ने 28:17:21 की टाइमिंग के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इस रेस में दोनों ही एथलीट्स ने काबिल-ए-तारीफ प्रदर्शन किया है...
10 हजार मीटर में भारत ने जीते 2 मेडल्स
NEW MEDAL🏅 ALERT IN ATHLETICS 🥳 at #AsianGames2022
In Men's 10000m Finals, #KheloIndia Athlete Kartik Kumar & Gulveer Singh win a 🥈& 🥉respectively!!
Both Kartik & Gulveer bettered their personal bests and clocked 28.15.38 28.17.21 respectively to win a silver and bronze.… pic.twitter.com/pcxDOqI7xn
— SAI Media (@Media_SAI) September 30, 2023
पुरुषों की 10 हजार मीटर यानि 10 किलोमीटर की रेस में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता. रेस को 28 मिनट 15:38 सेकेंड में पूरा करने वाले कार्तिक कुमार ने सिल्वर मेडल जीता. वहीं भारत के ही गुलवीर सिंह ने इस रेस को 28 मिनट 17:21 सेकेंड में पूरा किया और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
Source : Sports Desk