Asian Games 2018: 18 अगस्त से शुरू हो रहा है एशियन गेम्स,पीवी सिंधु समेत कई खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद

इंडोनेशिया में एशियाई खेलों की शुरुआत 18 अगस्त से हो रही है। यह टूर्नामेंट 2 सितंबर तक खेला जाएगा। एशियाई खेलों का यह 18वां संस्करण है। इससे पहले भी 1962 में इंडोनेशिया ने एशियाई खेलों की मेजबानी की थी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Asian Games 2018: 18 अगस्त से शुरू हो रहा है एशियन गेम्स,पीवी सिंधु समेत कई खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद

एशियाई खेल 2018

इंडोनेशिया में एशियाई खेलों की शुरुआत 18 अगस्त से हो रही है। यह टूर्नामेंट 2 सितंबर तक खेला जाएगा। एशियाई खेलों का यह 18वां संस्करण है। इससे पहले भी 1962 में इंडोनेशिया ने एशियाई खेलों की मेजबानी की थी।

Advertisment

एशियाई खेलों में इस बार भारत की तरफ से विभिन्न खेलों में 572 ऐथलीट्स शामिल होंगे। बात अगर पदक की करें फ्रीस्टाइल रेसलिंग में सुशील कुमार और वीनेश फोगाट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से इस बार के एशियाई खेलों में पदक की उम्मीद है। सुशील ने लंदन ओलिंपिक में रजत पदक और कॉमनवेल्थ खेलों में 2 बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। वहीं वीनेश भी कॉमनवेल्थ गेम्स में 2 बार स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।

शूटिंग में हिना सिंधु, मनु भाकर, मानवजीत सिंह सिंधू से पदक की उम्मीद होगी। बैटमिंटन में पीवी सिंधु से एक बार फिर देश को मेडल की उम्मीद है। आर्चरी में दीपिका से तो जिम्नैस्टिक में दीपा कर्माकर से देश के लिए मेडल लाने की अपेक्षा की जा रही है। इसके अलावा हॉकी में भी स्वर्ण का लक्ष्य लेकर भारतीय पुरुष और महिला टीम उतरेगी।

और पढ़ें: Ind Vs Eng: नासिर हुसैन ने कहा- भारत-इंग्लैंड सीरीज 'मर्दों और बच्चों' के बीच का मुकाबला हो गया

एशियन गेम्स में अब तक सबसे ज्यादा बार चीन ने 1342 गोल्ड, 900 सिल्वर और 653 ब्रॉन्ज समेत कुल 1895 मेडल जीते हैं। भारत ने अब तक एशियाई खेलों में 139 गोल्ड, 178 सिल्वर और 299 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 616 मेडल जीते हैं।

Source : News Nation Bureau

पीवी सिंधु एशियाई खेल Asian Games 2018
      
Advertisment