एशियाई एथलेटिक्स: गोमती मारिमुथु ने गोल्ड, सरिताबेन और जाबिर ने जीते कांस्य पदक

सरिताबेन ने यहां खलीफा स्टेडियम में जारी चैम्पियनशिप के दूसरे दिन महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा में 57.22 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीतकर भारत को दूसरे दिन का पहला पदक दिलाया.

सरिताबेन ने यहां खलीफा स्टेडियम में जारी चैम्पियनशिप के दूसरे दिन महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा में 57.22 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीतकर भारत को दूसरे दिन का पहला पदक दिलाया.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
एशियाई एथलेटिक्स: गोमती मारिमुथु ने गोल्ड, सरिताबेन और जाबिर ने जीते कांस्य पदक

image courtesy: IANS

भारतीय एथलीट गोमती मारिमुथु ने यहां जारी 23वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सोमवार को स्वर्ण पदक हासिल किया. गोमती ने खलीफा स्टेडियम में प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में 2: 02.70 मिनट का अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकालकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. चैम्पियनशिप में भारत का यह पहला स्वर्ण पदक है. चीन की चुनयू वांग ने 2:02.96 मिनट के साथ रजत पदक जीता. शिवपाल सिंह ने 86.23 मीटर का थ्रो फेंककर भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीता है. तो वहीं दूसरी ओर सरिताबेन गायकवाड और जाबिर एमपी ने यहां जारी 23वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सोमवार को कांस्य पदक हासिल किया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- एक ओवर में 6 छक्के, 25 गेंदों में शतक और 39 गेंदों में 147 रनों की पारी.. कुछ ऐसा रहा इस बल्लेबाज का कारनामा

सरिताबेन ने यहां खलीफा स्टेडियम में जारी चैम्पियनशिप के दूसरे दिन महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा में 57.22 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीतकर भारत को दूसरे दिन का पहला पदक दिलाया. भारत ने इससे पहले रविवार को पहले दिन पांच पदक जीते थे. हालांकि सरिताबेन विश्व चैम्पियनशिप की क्वालीफिकेशन मार्क को हासिल करने से चूक गईं, जोकि 56.00 का था. सरिताबेन के अलावा जाबिर एमपी ने पुरुषों के 400 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक हासिल किया. जाबिर ने 49.13 सेकेंड के अपने सर्वश्रेष्ठ समय के साथ कांस्य जीता. उन्होंने इसके साथ ही विश्व चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफिकेशन मार्क 49.30 सेकेंड का था. जाबिर और सरिताबेन के पदकों को मिलाकर भारत ने प्रतियोगिता में अब तक सात पदक जीत लिए हैं.

Source : IANS

Sports News 400 m hurdle race asian athletics gomati marimuthu saritaben zabir 800 m race
      
Advertisment