Asian Athletics Games: दुती चंद ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, चोटिल हिमा बाहर

हालांकि हिमा दास कमर में चोट चलते महिलाओं की 400 मीटर रेस को पूरा नहीं कर सकी. एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता हिमा रेस के बीच से ही बाहर हो गईं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Asian Athletics Games: दुती चंद ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, चोटिल हिमा बाहर

Asian Athletics Games: दुती चंद ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, हिमा बाहर

भारतीय एथलीट दुती चंद ने यहां जारी 23वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पहले दिन रविवार को महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में अपना ही तोड़कर रसेमीफाइनल में प्रवेश किया. 23 वर्षीय दुती ने यहां खलीफा स्टेडियम में 11.28 सेकेंड के समय के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और 100 मीटर की रेस के राउंड-1 के हीट-4 रेस जीती. उन्होंने इसके साथ ही 11.29 सेकेंड का अपना पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया जो उन्होंने पिछले साल गुवाहाटी में बनाया था. 

Advertisment

हालांकि हिमा दास कमर में चोट चलते महिलाओं की 400 मीटर रेस को पूरा नहीं कर सकी. एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता हिमा रेस के बीच से ही बाहर हो गईं.

और पढ़ें: World Cup से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, बीमारी के चलते बाहर हुआ यह खिलाड़ी 

पुरुषों के 800 मीटर दौड़ में जिंसन जॉनसन ने 1: 53.43 मिनट का समय निकालकर सेमीफाइनल में पहुंचे. वह कतर के जमाल हेयरेन के बाद दूसरे नंबर पर रहे. पुरुषों के ही 400 मीटर रेस में मोहम्मद अनस ने 46.36 सेकेंड के समय के साथ तीसरे नंबर पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. 

Source : IANS

Asian Athletics Championships 23rd Asian Athletics Championship Hima Das Jinson Johnson Dutee Chand Poovamma
      
Advertisment