एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: अर्चना ने 800 मीटर वर्ग में जीता गोल्ड, हेप्टाथलॉन में बर्मन ने मारी बाजी

इस जीत के साथ यादव ने अगले महीने लंदन में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: अर्चना ने 800 मीटर वर्ग में जीता गोल्ड, हेप्टाथलॉन में बर्मन ने मारी बाजी

एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अर्चना को गोल्ड (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भुवनेश्वर में चल रहे 22वें एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारतीय दल का शानदार प्रदर्शन जारी है।

Advertisment

अर्चना अधव ने चैम्पियनशिप के आखिरी दिन रविवार को महिलाओं की 800 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अर्चना ने काफी कम अंतर से श्रीलंका की धाविका को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, स्वप्ना बर्मन ने भी महिलाओं की हेप्टाथलॉन में पहला स्थान हासिल किया है।

बर्मन ने कुल 5942 अंकों के साथ हेप्टाथलॉन में स्वर्ण जीता। जापान की मेग हेम्फिल ने दूसरा और भारत की ही पूर्णिमा हेम्बरम ने तीसरा स्थान पाया।

दूसरी ओर, भारत के एक और धावक जिनसॉन जॉनसन ने पुरुषों के 800 मीटर वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। जीत के बाद अर्चना ने कहा, 'यह सीनियर प्रतियोगिता में मेरा पहला इंटरनेशनल मेडल है। मैं बहुत खुश हूं। मैं ईश्वर, मेरे कोच और मां को धन्यवाद देती हूं।'

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के नए कोच के ऐलान सोमवार को संभव, सहवाग और शास्त्री दौड़ में

इस जीत के साथ अर्चना ने अगले महीने लंदन में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने कहा, 'मैं विश्व चैम्पियनशिप, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी में जुटी हूं। मैं और पदक जीतना चाहती हूं।'

यह भी पढ़ें: 10 जुलाई से Amazon पर मिलेगी सलमान की साइकिल, जाने क्या है ख़ास ?

Source : IANS

Archana Adhav asian athletics championship
      
Advertisment