/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/09/40-asian.jpg)
भुवनेश्वर में 22वें एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के आखिरी दिन रविवार को अजीबोगरीब फैसला देखने को मिला जब 800 मीटर स्पर्धा में बाजी मारने वाली अर्चना अधव को जीत के बाद डिस्क्वालीफाई कर दिया गया।
इसके साथ ही अर्चना को गोल्ड मेडल से हाथ धोना पड़ा है। श्रीलंका ने 800 मीटर के फाइनल के बाद आरोप लगाया था कि अर्चना ने श्रीलंकाई खिलाड़ी को रेस के दौरान धक्का दिया था।
बता दें कि अर्चना ने काफी कम अंतर से श्रीलंका की धाविका को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया था।
India's Archana Adhav loses gold after being disqualified as Sri Lanka protested saying that she had pushed SL Player in Women's 800 m.
— ANI (@ANI_news) July 9, 2017
बहरहाल, स्वप्ना बर्मन ने महिलाओं की हेप्टाथलॉन में पहला स्थान हासिल किया है।
बर्मन ने कुल 5942 अंकों के साथ हेप्टाथलॉन में स्वर्ण जीता। जापान की मेग हेम्फिल ने दूसरा और भारत की ही पूर्णिमा हेम्बरम ने तीसरा स्थान पाया। दूसरी ओर, भारत के एक और धावक जिनसॉन जॉनसन ने पुरुषों के 800 मीटर वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
यह भी पढ़ें: फखर जमान ने किया खुलासा, फाइनल मैच में विराट और बुमराह ने किया था स्लेज
बहरहाल, अर्चना के डिस्क्वालीफाई होने से उनके अगले महीने लंदन में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करने पर भी सवाल खड़े हुो गए हैं।
Source : News Nation Bureau