एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: भारत की पुरुष 4 गुणा 100 मीटर रिले टीम अयोग्य घोषित

रिले रेस में भारतीय टीम की ओर से जॉन अनूरुप, वीके एलाकिया डासान, जे देबनाथ और अमिया कुमार मलिक ट्रैक पर थे।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: भारत की पुरुष 4 गुणा 100 मीटर रिले टीम अयोग्य घोषित

फोटो- ट्वीटर

भुवनेश्वर में जारी 22वें एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस में शुक्रवार को भारत को तब बड़ा झटका लगा जब साथी धावक को बैटन देने के क्रम में एक खिलाड़ी के लेन क्रॉस करने के कारण भारतीय रिले टीम को अयोग्य घोषित कर दिया गया।

Advertisment

वहीं दूसरी ओर भारतीय धावक अमिया मलिक को भी 100 मीटर सेमीफाइनल में गलत शुरुआत के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया।

रिले रेस में भारतीय टीम की ओर से जॉन अनूरुप, वीके एलाकिया डासान, जे देबनाथ और अमिया कुमार मलिक ट्रैक पर थे। भारत की रिले टीम टीम दक्षिण कोरिया से आगे रही लेकिन रेस खत्म होने के बाद उसे अयोग्य करार दिया गया।

दरअसल, पहला और दूसरा लेग भारत के लिए अच्छा रहा लेकिन समस्या तीसरे लेग के बाद हुई जब देबनाथ ने चौथा लेग दौड़ने वाले मलिक को बैटन थमाया।

बैटन के इस बदली के दौरान जरूरर से ज्यादा समय लगा और मलिक बैटन लेने के दौरान लेन को क्रॉस कर गए। भारतीय टीम तीसरे जबकि कोरिया की टीम चौथी लेन में दौड़ रही थी।

बहरहाल यह हीट कोरियाई टीम ने जीता जबकि दूसरा हीट चीन की टीम ने अपने नाम किया। इसके अलावा चीनी ताइपे और थाईलैंड ने भी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।भारतीय टीम वैसे भी इस स्पर्धा में जीत की दावेदार नहीं थी लेकिन अपने दर्शकों के बीच ब्रॉन्ज के लिए कोशिश कर सकती थी।

Source : News Nation Bureau

asian athletics championship 2017
      
Advertisment