एशिया कप जीतकर स्वदेश लौटी भारतीय टीम, दिल्ली एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों से स्वागत

एयरपोर्ट पहुंचने पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी सरदारा सिंह ने कहा, 'हमारी टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही इससे निश्चित रूप से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा।'

एयरपोर्ट पहुंचने पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी सरदारा सिंह ने कहा, 'हमारी टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही इससे निश्चित रूप से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा।'

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
एशिया कप जीतकर स्वदेश लौटी भारतीय टीम, दिल्ली एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों से स्वागत

दिल्ली एयरपोर्ट पर हॉकी टीम का स्वागत (फोटो- ANI)

एशिया कप हॉकी के फाइनल में मलेशिया को हराकर 10 साल बाद खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का सोमवार को स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत हुआ।

Advertisment

हॉकी के फैंस ने ढोल-नगारो से नई दिल्ली एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का स्वागत किया।

एयरपोर्ट पहुंचने पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी सरदारा सिंह ने कहा, 'हमारी टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही इससे निश्चित रूप से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा।'

बता दें कि भारतीय टीम ने रविवार को ढाका में खेले गए एशिया कप के फाइनल में मलेशिया को 2-1 से मात दी थी।

भारतीय टीम ने तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है। इससे पहले, उसने 2003 में कुआलालम्पुर और 2007 में चेन्नई में इस टूर्नामेंट को जीता था।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे उपकप्तान, न्यूजीलैंड टी20 के लिए भी टीम का ऐलान

Source : News Nation Bureau

asia-cup delhi Hockey sardara singh
Advertisment