Jharkhand Train Derailed: साहिबगंज में रेल हादसा, पत्थर लदी मालगाड़ी हुई बेपटरी, लाखों का नुकसान
शारीरिक कमजोरी में असरदार औषधि 'बला', मांसपेशियों और नसों को देती है मजबूती
मुग्धा गोडसे ने राहुल देव संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, बोलीं- '12 साल...'
बिहार में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, किसी से नहीं होगा गठबंधन; अरविंद केजरीवाल का ऐलान
कन्याकुमारी: सांसद ने ईरान में फंसे 650 मछुआरों को सुरक्षित निकालने की विदेश मंत्रालय से लगाई गुहार
'बेपनाह' सॉन्ग पर अक्षय कुमार का आया दिल, टाइगर श्रॉफ को दी बधाई!
बर्थडे स्पेशल: सात साल में थामा बैडमिंटन रैकेट, जोड़ीदार के साथ मिलकर रचा इतिहास
ईसीआई के साथ राजनीतिक दलों की बैठक, कहा- ये बातचीत हमारे लक्ष्य का हिस्सा
अनुपमा को पछाड़ ये शो फिर बना नंबर 1, टॉप 5 से बाहर हुआ ये टीवी शो, यहां देखिए लिस्ट

एशिया चैम्पियनशिप: भारत की उम्मीदें समाप्त, क्वार्टर फाइनल में पी.वी. सिंधु हारी

बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाइ होने के बाद पी. वी. सिंधु चीन के बिंगजियाओ ने पिछले आठ टकरावों में नाटकीय ढंग से हरा कर बाहर का रास्ता दिखाया। चौथी वरीयता प्राप्त सिंधु ने जोरदार शुरुआत की लेकिन फिर मैच में अपना रास्ता गंवा दिया और आखिरकार 21-15, 14-21, 22-24 के मैच हार गए।

बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाइ होने के बाद पी. वी. सिंधु चीन के बिंगजियाओ ने पिछले आठ टकरावों में नाटकीय ढंग से हरा कर बाहर का रास्ता दिखाया। चौथी वरीयता प्राप्त सिंधु ने जोरदार शुरुआत की लेकिन फिर मैच में अपना रास्ता गंवा दिया और आखिरकार 21-15, 14-21, 22-24 के मैच हार गए।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
एशिया चैम्पियनशिप: भारत की उम्मीदें समाप्त, क्वार्टर फाइनल में पी.वी. सिंधु हारी

एशिया चैम्पियनशिप: भारत की उम्मीदें समाप्त, क्वार्टर फाइनल में पी.वी. सिंधु हारी

बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाइ होने के बाद पी. वी. सिंधु चीन के बिंगजियाओ ने पिछले आठ टकरावों में नाटकीय ढंग से हरा कर बाहर का रास्ता दिखाया। चौथी वरीयता प्राप्त सिंधु ने जोरदार शुरुआत की लेकिन फिर मैच में अपना रास्ता गंवा दिया और आखिरकार 21-15, 14-21, 22-24 के मैच हार गए।

Advertisment

इससे पहले एशिया चैम्पियनशिप बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष खिलाड़ी अजय जयराम को हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा, वहीं पी.वी. सिंधु ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली थी।

और पढ़ें :एशिया चैम्पियनशिप: पी.वी. सिंधु क्वार्टर फाइनल में, जयराम बाहर

सिंधु ने मैच का पहला सेट 21-15 से जीता, जिसके बाद दूसरे दौर में 11-7 से सिंधु पिछड़ गईं। आख़िरी सेट में सिंधु 21-14 से हार गई।

टूर्नामेंट की चौथी वरीय खिलाड़ी सिंधु ने दूसरे दौर के मुकाबले में जापान की आया ओहोरी को सीधे सेटों में 21-14, 21-15 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।

इस परिणाम के साथ ही एशिया चैम्पियनशिप में भारत की सभी उम्मीदों को विराम लग गया।

और पढ़ें: BCCI को जोरदार झटका, ICC बैठक में रॉजस्व और संचालन मॉडल पर बुरी तरह हारा भारतीय क्रिकेट बोर्ड

Source : News Nation Bureau

PV Sindhu Asia Championship pv sindhu badminton
      
Advertisment