logo-image

आशू और आदित्य को एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में ग्रीको रोमन में कांस्य

आशू ने सीरिया के अब्दुलकरीम मोहम्मद अल-हसन को 8-1 से हराया जबकि कुंडु ने जापान के नाओ कुसाका को 8-0 से पस्त कर दिया.

Updated on: 19 Feb 2020, 07:51 PM

नई दिल्ली:

भारत के आशू और आदित्य कुंडु ने बुधवार को यहां एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के दूसरे दिन क्रमश: 67 किग्रा और 72 किग्रा ग्रीको-रोमन वर्ग में कांस्य पदक हासिल किये. आशू ने सीरिया के अब्दुलकरीम मोहम्मद अल-हसन को 8-1 से हराया जबकि कुंडु ने जापान के नाओ कुसाका को 72 किग्रा के एकतरफा मुकाबले में डेढ़ मिनट में 8-0 से पस्त कर दिया.

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड स्थित भारतीय उच्चायोग पहुंची टीम इंडिया, BCCI ने जारी किया वीडियो

भारत ने चैम्पियनशिप में इस तरह चार पदक जीत लिये हैं, इससे पहले सुनील कुमार ने 87 किग्रा वर्ग में ऐतिहासिक स्वर्ण और अर्जुन हालाकुरकी ने 55 किग्रा ग्रीको रोमन वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया था. ज्ञानेंद्र हालांकि बुधवार को 60 किग्रा ग्रीको रोमन कांस्य पदक मुकाबले में 0-6 से हार गये.

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम से काफी खुश हैं सौरव गांगुली, कही ये बड़ी बात

इस वर्ग का स्वर्ण पदक जापान के केनीचिरो फुमिता ने अपने नाम किया जिन्होंने किर्गिस्तान के झोलामन शारशेंकोव को 4-0 से शिकस्त दी. मेहदी शेफोल्लाह मोहसन नेजाद ने 60 किग्रा में दूसरा कांस्य पदक हासिल किया, उन्होंने कजाखस्तान के एडोस सुल्तानगली को 4-3 से पराजित किया.