New Update
/newsnation/media/media_files/z2h4pWQD9JkgZ13ZrnJP.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Paris Olympics 2024 Gold Medalist Arshad Nadeem : पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम का उनके देश में बेसब्री से इंतजार हो रहा था. वहीं, जब आज अरशद कराची एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो उनका ग्रैंड वेलकम हुआ. भीड़ ने उनका जोरों-शोरों से स्वागत किया. इतना ही नहीं उनके प्लेन को वॉटर सैल्यूट भी दिया गया.
पाकिस्तान में अरशद नदीम का हुआ ग्रैंड वेलकम
पाकिस्तान के लिए 40 साल बाद ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम ने पूरे देश का नाम रौशन किया. वह ओलंपिक में इंडिविजुअल गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले पाकिस्तानी एथलीट बन गए हैं. गोल्ड मेडल के साथ जब अरशद पाकिस्तान लौटे तो वहां उनका भव्य स्वागत हुआ.
Water cannon salute for #ArshadNadeem upon his plane landing at the Allama Iqbal International Airport in #Lahore.#Pakistan #javelin #Paris2024Olympics #welcome #tribute pic.twitter.com/WzLy0AATzl
— Kamran Rehmat (@kaamyabi) August 10, 2024
जिस प्लेन से अरशद अपने देश लौटे, उसे वॉटर सैल्यूट दिया गया. वहीं, एयरपोर्ट खचाखच भरा था प्रशंसकों से जो अपने गोल्ड मेडलिस्ट को देखने पहुंचे थे. भीड़ को क्लीयर करते हुए सिक्योरिटी के साथ अरशद बाहर निकले.
آ گیا شیر۔۔۔۔۔۔🦁🦁🦁 pic.twitter.com/lUFkqC5QJQ
— میاں عامر 🦁 (@LegiMian) August 10, 2024
पिता से गले लगकर इमोशनल हुए नदीम
जब अरशद नदीम एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो उनके पिता वहां उनका इंतजार कर रहे थे, बेटे को देखते ही वह भावुक हो गए और उन्होंने बेटे को कसकर गले से लगा लिया. यह उनके जीवन का सबसे अच्छा पल होगा, जब पूरा देश उनके बेटे की उपलब्धि का जश्न मना रहा है. अरशद ने ओपन बस पर सवार होकर सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया और गोल्ड मेडल दिखाया.
Arshad Nadeem's father hugging him after he reached airport. Must be the best moment of his life after all he supported his son to chase his dream and now his son has won an Olympics gold medal.
— Abdullah (@abdullahhammad4) August 10, 2024
This is what we call a happy ending.pic.twitter.com/RVTqQSSl0H
Arshad Nadeem is on his victory parade on the double decker bus — he has single handedly given the nation a reason to smile. pic.twitter.com/AV3tW7mdq2
— Anas Mallick (@AnasMallick) August 10, 2024
ये भी पढ़ें: मनु भाकर और सरबजोत ने सरकारी नौकरी के ऑफर को ठुकराया, वजह छू लेगी आपका दिल