आर्सेनल के खिलाड़ी ओजिल, कोलासिनाक पर लंदन में कार चोरों ने किया हमला

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों कारचोर बाइक पर सवार हैं और चेहरे ढंके हुए हैं तथा चाकू लेकर धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों कारचोर बाइक पर सवार हैं और चेहरे ढंके हुए हैं तथा चाकू लेकर धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

author-image
vineet kumar1
New Update
आर्सेनल के खिलाड़ी ओजिल, कोलासिनाक पर लंदन में कार चोरों ने किया हमला

आर्सेनल के खिलाड़ी ओजिल, कोलासिनाक पर लंदन में कार चोरों ने किया हमला

इंग्लिश फुटबाल क्लब आर्सेनल के खिलाड़ी मेसुट ओजिल और साद कोलासिनाक पर यहां दो हथियारबंद लोगों ने हमला कर खिलाड़ियों से कार छीनने की कोशिश की. शुक्रवार को एक वीडियो फुटेज सामने आई है जिसमें कोलासिनाक, ओजिल की कार में से बाहर निकल रहे हैं और दो लोगों से हाथापाई कर रहे हैं जिनके पास चाकू हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों कारचोर बाइक पर सवार हैं और चेहरे ढंके हुए हैं तथा चाकू लेकर धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisment

बीबीसी ने चश्मदीदों के हवाले से लिखा कि मोपेड से आए चोरों की गाड़ी पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी.

और पढ़ें: Happy Birthday Jonty Rhodes: जब टीम का हिस्सा बनें बिना मिला मैन ऑफ द मैच, जानें खास बातें

रिपोर्ट के मुताबिक, ओजिल ने कार से बाहर निकलने के बाद पास ही के तुर्की के एक रेस्टोरेंट में शरण ली. क्लब ने बाद में एक बयान जारी कर कहा कि दोनों खिलाड़ियों से संपर्क किया गया है और दोनों इस समय सही स्थिति में हैं.

कोलासिनाक ने ओजिल के साथ हंसने की मुद्रा में एक फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा है, 'लगता है कि हम दोनों अच्छे हैं.'

और पढ़ें: Tokyo ओलम्पिक के लिए खेल मंत्री किरण रिजिजू ने बनाई हाई लेवल कमिटी, तैयारी पर रखेंगे नजर

ऐसा पहली बार नहीं है कि लंदन में फुटबाल खिलाड़ी पर हमला हुआ हो. 2016 में उस समय वेस्ट हैम युनाइटेड के लिए खेलने वाले एंडी कारोल जब ट्रेनिंग से घर लौट रहे थे तो उन्हें बंदूक से डराया गया था.

Source : IANS

Mesut Ozil Arsenal FC Sead Kolasinac
      
Advertisment