आर्सेनल के थियो वालकट ने गुदवाया 'ऊं नम: शिवाय' का टैटू

टैटू गुदवाने का चलन फिल्मी सितारों से लेकर खिलाड़ियों तक सब में देखा जाता है। एक बार फिर एक खिलाड़ी अपने टैटू को लेकर चर्चा में है।

टैटू गुदवाने का चलन फिल्मी सितारों से लेकर खिलाड़ियों तक सब में देखा जाता है। एक बार फिर एक खिलाड़ी अपने टैटू को लेकर चर्चा में है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
आर्सेनल के थियो वालकट ने गुदवाया  'ऊं नम: शिवाय' का टैटू

थियो वालकट (फाइल फोटो)

टैटू गुदवाने का चलन फिल्मी सितारों से लेकर खिलाड़ियों तक सब में देखा जाता है। एक बार फिर एक खिलाड़ी अपने टैटू को लेकर चर्चा में है।

Advertisment

फुटबॉल क्लब आर्सेनल के खिलाड़ी थियो वालकट का टैटू इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। उन्होंने अपने शरीर पर 'ऊं नम: शिवाय' का टैटू गुदवाया है।

थियो ने जब यह तस्वीर ट्विटर पर डाली और लोगों ने इसे खूब पसंद किया। उनका टैटू वायरल हो रहा है।

थियो वालकट के अलावा विराट कोहली भी अपने टैटू को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।

arsenal theo walcott
      
Advertisment