New Update
थियो वालकट (फाइल फोटो)
टैटू गुदवाने का चलन फिल्मी सितारों से लेकर खिलाड़ियों तक सब में देखा जाता है। एक बार फिर एक खिलाड़ी अपने टैटू को लेकर चर्चा में है।
Advertisment
फुटबॉल क्लब आर्सेनल के खिलाड़ी थियो वालकट का टैटू इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। उन्होंने अपने शरीर पर 'ऊं नम: शिवाय' का टैटू गुदवाया है।
थियो ने जब यह तस्वीर ट्विटर पर डाली और लोगों ने इसे खूब पसंद किया। उनका टैटू वायरल हो रहा है।
थियो वालकट के अलावा विराट कोहली भी अपने टैटू को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।
Open your heart, shed fear, hate or envy, to experience everlasting joy & happiness #NewTattoopic.twitter.com/R0Qksj4vk5
— Theo Walcott (@theowalcott) August 9, 2017