अर्जेटीना के विश्व कप विजेता फुटबालर हाउसमैन का निधन

अर्जेटीना की 1978 विश्व विश्व कप विजेता फुटबाल टीम के सदस्य रेने हाउसमैन का 64 साल की उम्र में निधन हो गया। अर्जेटीना फुटबाल संघ ने यह जानकारी दी है।

अर्जेटीना की 1978 विश्व विश्व कप विजेता फुटबाल टीम के सदस्य रेने हाउसमैन का 64 साल की उम्र में निधन हो गया। अर्जेटीना फुटबाल संघ ने यह जानकारी दी है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
अर्जेटीना के विश्व कप विजेता फुटबालर हाउसमैन का निधन

रेने हाउसमैन

अर्जेटीना की 1978 विश्व विश्व कप विजेता फुटबाल टीम के सदस्य रेने हाउसमैन का 64 साल की उम्र में निधन हो गया। अर्जेटीना फुटबाल संघ ने यह जानकारी दी है।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हुराकान, रिवर प्लेट और कोलो-कोलो के पूर्व खिलाड़ी को पिछले साल जीभ का कैंसर हुआ था। 

एल लोको के नाम से लोकप्रिय हाउसमैन को उनकी ड्रिब्लिंग क्षमता, तेजी और मिलनसार स्वाभाव के लिए जाना जाता था।

हुराकान क्लब ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा, 'बड़े दुख के साथ हम चैम्पियन हाउसमैन को विदाई देते हैं। सुख भरे पल देने के लिए आपका शुक्रिया, लोको। हम आपको मिस करेंगे।'

यह भी पढें: INX मीडिया केस में कार्ति चिंदबरम को हाई कोर्ट से मिली सशर्त जमानत

अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम में हाउसमैन के साथी खिलाड़ी रहे ओस्वाल्जो आर्डिलेस ने भी सोशल मीडिया पर एक संदेश के जरिए अपने दोस्त को श्रद्धांजलि दी। 

उन्होंने लिखा, 'अनूठे। विश्व की सारी कुशलता के धनी। मैदान पर और मैदान के बाहर तेजी रखने वाले। विनम्र। उनके साथ इतने सारे मैच खेलने पर गर्व है।'

हाउसमैन ने 1974 और 1978 विश्व कप टूर्नामेंट में अर्जेटीना टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने टीम के साथ 55 मैच खेले थे।

यह भी पढें: गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस ने दर्ज कराया रेप का केस, आरोपी गिरफ्तार

Source : IANS

argentina world cup football world cup Rene houseman houseman
Advertisment