एक बार फिर चोट ने किया जुआन पोट्रो का खेल खराब, ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं दिखेंगे

जुआन का कहना है कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं और न ही उनके पास इन टूर्नामेंटों की तैयारी का समय है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
एक बार फिर चोट ने किया जुआन पोट्रो का खेल खराब, ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं दिखेंगे

फाइल फोटो (Getty Image)

रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले अर्जेंटीना जुआन मार्टिन डेल पोट्रो इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे। साथ ही ऑकलैंड क्लासिक में भी वह दूर रहेंगे।

Advertisment

जुआन का कहना है कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं और न ही उनके पास इन टूर्नामेंटों की तैयारी का समय है।

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2010 में 28 वर्षीय जुआन को कलाई की समस्या के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जुआन साल- 2014 और 2015 में भी ज्यादातर टूर्नामेंटों में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

यह भी पढ़ें: साल 2016 मेरा फेवरेट, अगर मुझ पर कोई फिल्म बनेगी तो कोई दिक्कत नहीं: साक्षी मलिक

हालांकि, 2016 में वापसी करते हुए जुआन ने रियो ओलम्पिक के फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा। साथ ही उन्होंने इसी साल अर्जेटीना को डेविस कप खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई।

ऑकलैंड क्लासिक के आयोजकों को दिए बयान में जुआन ने कहा कि उनके पास टूर्नामेंट की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं है। 2016 की शुरुआत अर्जेटीनियाई स्टार टेनिस खिलाड़ी ने 1,042वें स्थान पर रहकर की थी और अब वह विश्व रैंकिंग में 38वें स्थान पर है।

यह भी पढ़ें: शारापोवा का डोपिंग प्रतिबंध 2 साल से घटकर 15 महीने हुआ, अब जल्द करेंगी कोर्ट में वापसी

जुआन ने कहा कि टेनिस ने उनके लिए दो साल तक इंतजार किया और वह एक आस्ट्रेलियन ओपन का इंतजार और कर सकता है।

Source : IANS

Australian Open Tennis Juan Martin Del Potro
      
Advertisment