logo-image

Archer World Cup: दीपिका कुमारी ने जीता ब्रॉन्ज, भारत ने जीते 3 मेडल

दीपिका ने विश्व कप फाइनल्स में पांचवीं बार पोडियम स्थान हासिल किया, वह पहले चार बार रजत पदक जीत चुकी हैं.

Updated on: 30 Sep 2018, 11:33 PM

नई दिल्ली:

तीरंदाजी के वर्ल्ड कप फाइनल्स में भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है. उन्होंने यह कारनामा टक्कर के प्लेऑफ मैच के बाद किया, जिसमें उन्होंने लिजा उनरू को पछाड़ा. दोनों तीरंदाज पांच सेट के खत्म होने के बाद 5-5 की बराबरी पर थीं जिससे शूटऑफ कराना पड़ा. दीपिका और लिजा दोनों ने 9 अंक जुटाए, लेकिन दीपिका ने सेंटर के पास निशाना लगाने से कांस्य पदक अपने नाम किया. 

दीपिका ने विश्व कप फाइनल्स में पांचवीं बार पोडियम स्थान हासिल किया, वह पहले चार बार रजत पदक जीत चुकी हैं. पांचवें सेट में ड्रॉ से ही दीपिका तीसरा स्थान हासिल कर सकती थीं, लेकिन कोच की अनुपस्थिति में यह भारतीय जूझती दिखी और उनका शॉट बाहर चला गया.

दीपिका ने कहा, ‘मैं पहली बार बिना कोच के इतने बड़े टूर्नमेंट में खेल रही हूं. लेकिन खुश हूं. जितना कठिन टूर्नमेंट होता है, उतना ही बेहतर हम होते हैं.’

और पढ़ें:  टीम में चयन न होने पर दुखी हुए करुण नायर, कहा- इंग्लैंड में टीम प्रबंधन से नहीं था संपर्क 

तनावपूर्ण शूटऑफ के बारे में उन्होंने कहा, ‘अधिकतर मैं शूटऑफ में हार जाती हूं इसलिए मैंने थोड़ी तनाव में आ गई, लेकिन मैंने खुद से कहा कि जो भी नतीजा होगा मैं स्वीकार करूंगी. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी. मैं अपने तीरों से संतुष्ट थी.’

उन्होंने कहा, ‘एशियाई खेलों से पहले मुझे डेंगू हो गया था, जिससे मैं कमजोर हो गई थी. लेकिन एशियाई खेलों के बाद मैंने 15 दिन का ब्रेक लिया और यहां आई. मैं कांस्य पदक से खुश हूं. काश मैं इसे रजत या फिर स्वर्ण में बदल पाती.’ 

और पढ़ें: भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज को लेकर PCB पर भड़के IPL चेयरमैन, कहा- पैसा देने का सवाल ही नहीं उठता 

भारतीय तीरंदाजों ने इस तरह अपना अभियान दो कांस्य ओर एक रजत पदक से समाप्त किया. रजत पदक उन्होंने कम्पाउंड मिश्रित स्पर्धा में जीता जिसे प्रदर्शनी स्पर्धा के तौर पर इसमें शामिल किया गया है जिसमें केवल दो टीमें थी जिसमें एक मेजबान देश है. अपने दूसरे विश्व कप फाइनल में अभिषेक वर्मा ने शनिवार को पुरूष कम्पाउंड स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया.