/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/30/deepika-kumari-26.jpg)
आर्चर दीपिका कुमारी और अतनु दास शादी के बंधन में बंधे( Photo Credit : ANI)
दो अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी और अतनु दास मंगलवार को शादी के बंधन में बंध गए. इस जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए कई वरिष्ठ और नामचीन हस्ती पहुंची. पूरी शादी कोविड 19 के कारण जारी गाइडलाइन पालन करते हुए हुआ.
अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी और अतनु दास मंगलवार को रांची के मोरहाबादी स्थित वृंदावन बैंक्विट हॉल में हुए शादी समारोह में परिणय सूत्र में बंध गए. शादी के जोड़े में दीपिका बहुत ही सुंदर लग रही थीं.
तीरंदाज अतुन के साथ महज 7 बाराती रांची पहुंचे. अतनु कोलकाता से बारात लेकर पहुंचे . वहीं दीपिका की ओर से 50 सराती कार्यक्रम स्थल पर मौजदू रहे. दीपिका के घरवालों ने भी बारातियों का स्वागत मास्क पहन कर ही किया है.
सीएम हेमंत सोरेन भी दीपिका और अतनु की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे. इसके साथ ही गई और गणमान्य व्यक्ति दोनों जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे.
Source : News Nation Bureau