कार्लो पलाम को हराकर अमित पंघाल ने टोक्यो ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

मौजूदा एशियाई और एशियाई चैम्पियनशिप स्वर्ण पदकधारी ने पलाम को 4-1 से शिकस्त दी और सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
amit panghal

अमित पंघल( Photo Credit : https://twitter.com/ddsportschannel)

विश्व रजत पदकधारी और शीर्ष वरीय अमित पंघाल (52 किग्रा) ने सोमवार को यहां एशियाई मुक्केबाजी क्वालीफायर के क्वार्टर फाइनल में फिलीपींस के कार्लो पलाम को हराकर तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया. शीर्ष वरीय भारतीय मुक्केबाज का यह पहला ओलंपिक होगा. मौजूदा एशियाई और एशियाई चैम्पियनशिप स्वर्ण पदकधारी ने पलाम को 4-1 से शिकस्त दी और सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की वजह से स्थगित नहीं होगा IPL 2020, सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

पहले भी पलाम को दे चुके हैं शिकस्त

पंघाल 2018 एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में और 2019 विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पलाम को हरा चुके हैं. हालांकि पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन साक्षी चौधरी (57 किग्रा) ओलंपिक कोटा हासिल करने में असफल रहीं. उन्हें क्वार्टर फाइनल में कोरिया की इम आएजी से हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- IPL: साल 2010 में महेंद्र सिंह धोनी की CSK पहली बार बनी थी चैंपियन, फाइनल में मुंबई इंडियंस को दी थी मात

साक्षी ने गंवाया टोक्यो ओलंपिक में खेलने का मौका

उन्नीस साल की साक्षी पूर्व विश्व युवा चैम्पियन से 0-5 से हार गयी. इस टूर्नामेंट में 57 किग्रा महिला वर्ग में केवल सेमीफाइनल में पहुंचने वाली मुक्केबाज ही ओलंपिक स्थान हासिल करेगी. अब साक्षी को ओलंपिक में क्वालीफाई करने का अगला मौका मई में विश्व क्वालीफायर में मिलेगा, बशर्ते उन्हें इसके लिये चुना जाये.

Source : Bhasha

Sports News tokyo-olympics-2020 tokyo-olympics amit panghal Olympic Qualifier Boxing Boxer Amit Panghal
      
Advertisment