Advertisment

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने अमित

भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल (Amit Panghal) ने एआईबीए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने अमित

भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल (Twitter)

Advertisment

भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल (Amit Panghal) ने एआईबीए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है. वे चैंपियनशिप के 52 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं. अमित पंघाल (Amit Panghal) ने क्वार्टर फाइनल में कजाक मुक्केबाज को हराया.यह विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय टीम का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है और इससे पहले भारत ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के एक सीजन में कभी एक से अधिक ब्रॉन्ज मेडल नहीं जीता था.

अमित पंघाल (Amit Panghal) वर्ल्ड बॉक्सिंग के फाइनल में पहुंचने वाले देश के पहले पुरुष बॉक्सर हैं. उनके फाइनल में पहुंचने के साथ ही यह तय हो गया है कि भारतीय बॉक्सर पहली बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत सकता है. जहां तक महिला बॉक्सिंग का सवाल है तो एमसी मैरीकॉम छह बार विश्व चैंपियन बन चुकी हैं.

अमित पंघाल (Amit Panghal) ने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान के साकेन बिबासिनोव को करीबी मुकाबले में हराया. भारतीय मुक्केबाज ने यह मुकाबला 3-2 से जीता. अमित पंघाल (Amit Panghal) ने इससे पहले साल 2018 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.

यह भी पढ़ेंः लाइफस्टाइल: खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का ये है सबसे अच्‍छा फॉर्मूला

हरियाणा के रोहतक जिले में मायना गांव के रहने वाले अमित का जन्म जन्म 16 अक्तूबर 1995 में हुआ था. अमित ने 22 साल की उम्र में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को हराकर साल 2018 में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. उन्होंने उसी साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल भी अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ेंः घाटी में अब सुरक्षाबलों के टारगेट पर ये 273 आतंकी, सामने आई लिस्ट

भारत ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में इससे पहले चार ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. विजेंदर सिंह (2009), विकास कृष्णन (2011), शिवा थापा (2015) और गौरव बिधुरी (2017) ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

Boxing Boxing World Championship
Advertisment
Advertisment
Advertisment